कार्यक्रम में प्रोजेक्ट पर्यटन साथी पहल के लिए ईज़ माई ट्रिप और जिला प्रशासन के मध्य एमओयू
व्यवसाय खबर/रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर इन दिनों सकारात्मक बदलाव और नवाचार की मिसाल बन रही है। अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर रायपुर स्थित कृषि मंडपम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल हुए। Innovation has changed the picture: Raipur Collector Dr. Gaurav Kumar Singh's work appreciated, honored by the Chief Ministerउन्होंने रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह और जिला प्रशासन द्वारा संचालित विभिन्न नवाचार योजनाओं के स्टॉलों का निरीक्षण किया।
प्रशासनिक कार्यों से क्रांतिकारी परिवर्तन जिले के कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, जिनकी दूरदर्शिता, सशक्त नेतृत्व और नवाचार की सोच के चलते जिले में सभी वर्गों के लिए नवाचार प्रोजेक्ट दधीचि, प्रोजेक्ट सुरक्षा, प्रोजेक्ट पाई-पाई, प्रोजेक्ट दक्ष, प्रोजेक्ट सहारा, स्मृति पुस्तकालय और प्रोजेक्ट नैनो सहित कई कार्य संचालित हो रहे है। उनके इस प्रशासनिक कार्यों से क्रांतिकारी परिवर्तन भी देखने को मिल रहे हैं। कलेक्टर डॉ गौरव के इस नवाचारों के कार्यो की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उन्हे सम्मानित किया।
सराहनीय प्रयासों की अन्य जिलों में भी चर्चा कलेक्टर डॉ गौरव के इन सराहनीय प्रयासों की अन्य जिलों में चर्चा हो रही है। वहीं सम्मान के दौरान उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनके कार्यों की सराहना की और कहा कि ऐसे अधिकारी ही वास्तविक बदलाव के वाहक होते हैं।
कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह
प्रशासन की दिशा में निरंतर कार्य कर रहे व्यवसाय खबरसे चर्चा के दौरान डॉ. सिंह ने कहा, यह सराहना या सम्मान केवल मेरा नहीं, बल्की सरकार के मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के दिशा- निर्देश में संचालित हो रही योजना व रायपुर जिले की पूरी टीम और जनता का है। जिसे हम सब मिलकर एक बेहतर, पारदर्शी और सेवा-भाव से परिपूर्ण प्रशासन की दिशा में निरंतर कार्य कर रहे हैं।
ईज़ माई ट्रिप और जिला प्रशासन के मध्य एमओयू इसी प्रकार प्रोजेक्ट सुरक्षा के तहत स्टॉल का अवलोकन कर जानकारी ली। कलेक्टर डॉ सिंह ने बताया कि प्राथमिक उपचार एवं सीपीआर के तकनीक का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जाता है। साथ ही मुख्यमंत्री श्री साय को फर्स्ट एड किट भेंट किया। कार्यक्रम में प्रोजेक्ट पर्यटन साथी पहल के लिए ईज़ माई ट्रिप और जिला प्रशासन के मध्य एमओयू हुआ।
युवाओं के लिए रोजगार नए अवसर खुलेंगे मुख्यमंत्री ने इस विशेष पहल के लिए जिला प्रशासन की टीम को बधाई दी और कहा कि युवाओं के लिए रोजगार नए अवसर खुलेंगे और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। पर्यटन साथी पहल के तहत युवाओं को आईटीआई सड्डू में टूर गाइड के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रति बैच 50 युवाओं को शामिल किया जाएगा और प्रशिक्षण तीन महीने में पूरा होगा। इस अवसर पर मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े, मंत्री टंकराम वर्मा, जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
समाज में कुछ बेहतर और उससे ज्यादा नवाचार की खबरे। व्यवसाय खबर डॉट कॉम का लक्ष्य नकारात्मक के बजाय सकारात्मक खबरों से समाज के हर वर्ग जागरूक किया जाय । पुरी कोशिश की सही और निष्पक्ष-मंथन के बाद खबरे वेबसाइट पर प्रकाशित हो।। पत्रकारिता से गहरा लगाव, सोच यही…