अपडेटजागरूक करने जैसे कार्यसमाचारसमाज

जहां हर पौधा सांस लेता है, वहां जीवन मुस्कुराता है: सोनू

-जेसीआई रायपुर मेट्रो परिवार ने प्रकृति से किया एक प्रेम-संकल्प

रायपुर। जेसीआई रायपुर मेट्रो परिवार ने मंगलवार को तिल्दा-नेवरा स्थित कन्हा विहार में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सशक्त कदम उठाया गया। इस दौरान 5 बादाम के वृक्षों का सामूहिक रोपण कर हरियाली का एक नया अध्याय लिखा गया। इस दौरान प्राकृतिक सौंदर्य के साथ सुनियोजित सजावट का पूरा ध्यान रखते हुए बादाम के पौधों को 10 फीट की दूरी पर एक सुंदर सीधी कतार में लगाया गया, जिससे यह स्थान आने वाले वर्षों में छांव, शुद्ध वायु और सौंदर्य का प्रतीक बने।

5 वर्षों की सेवा का संकल्प
इस दौरान जेसीआई रायपुर मेट्रो परिवार सोनू पंजवानी ने कहा कि केवल रोपण नहीं, खाद, पानी, सुरक्षा और संरक्षण, देखभाल का पूर्ण वचन लेते है। जब तक ये पौधे वृक्ष का रूप न ले लें।

इस दौरान इनकी रही उपस्थिति
इस दौरान दिनेश पंजवानी, दीपक चौथवानी, आशीष भूटानी, राकेश बजाज , प्रकाश मेघानी, निकेश जोटवानी, आदित्य तिवारी आदि मौजूद रहे।

समाज में कुछ बेहतर और उससे ज्यादा नवाचार की खबरे। व्यवसाय खबर डॉट कॉम का लक्ष्य नकारात्मक के बजाय सकारात्मक खबरों से समाज के हर वर्ग जागरूक किया जाय । पुरी कोशिश की सही और निष्पक्ष-मंथन के बाद खबरे वेबसाइट पर प्रकाशित हो।। पत्रकारिता से गहरा लगाव, सोच यही…

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *