अपडेटएजुकेशनजागरूक करने जैसे कार्यताजा खबरसमाचार

“प्रयोगशाला परिचारक परीक्षा में आभूषण वर्जित, हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े ही मान्य”

प्रयोगशाला परिचारक भर्ती तीन अगस्त को, अभ्यर्थी इन नियमों का रखें विशेष ध्यान, वरना परीक्षा से हो सकते हैं बाहर

रायपुर।
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, व्यापम रायपुर के माध्यम से तीन अगस्त को आयोजित हो रही प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा में यदि आप शामिल होने जा रहे जरा रूके, पहले इन निर्देशों को ध्यान से समझ ले, अन्यथा परीक्षा केंद्रों में वंचित हो सकते है। ज्ञात होकि रविवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 01.15 बजे तक 33 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी।

सभी केंद्रों में दीवाल घड़ी लगाई जाए
इस संबंध में अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने केंद्राध्यक्ष, परिवहन अधिकारी (आब्जर्वर)की जरूरी निर्देश को लेकर बैठक भी लिए थे। जिसमें उन्होंने सभी केंद्रों में दीवाल घड़ी लगाने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। वहीं अभ्यर्थी हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर परीक्षा देने आये।

30 मिनट पहले मुख्य गेट होगा बंद
अभ्यार्थियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश: परीक्षार्थी, परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम 2 घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र में पहुंचे, ताकि उनका फ्रिस्किंग और सत्यापन किया जा सके। परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जायेगा। चूंकि यह परीक्षा प्रात: 11.00 बजे से प्रारंभ हो रहा है । इसलिए अत: मुख्य द्वार प्रात: 10.30 बजे बंद कर दिया जाएगा।
धार्मिक व सांस्कृतिक पोशाक के अभ्यर्थी पहले पहुंचे
धार्मिक व सांस्कृतिक पोशाक वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर सामान्य समय से पहले रिपोर्ट करना होगा, उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा जांच से गुजरने उपरांत ही ऐसे पोशाक की अनुमति होगी। परीक्षा में चप्पल पहनें। कान में किसी भी प्रकार का आभूषण वर्जित है।


किसी भी प्रकार के संचार उपकरण पर होगा रोक
परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार का संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घडी, पर्स, पाऊच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना पूर्णत: वर्जित है। परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी या अभ्यर्थिता समाप्त की जायेगी। बैठक में सीईओ परीक्षा के नोडल अधिकारी एवं अपर कलेक्टर नवीन कुमार ठाकुर, सहायक नोडल अधिकारी व जिला रोजगार अधिकारी केदार पटेल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *