अपडेटउत्तरप्रदेशजागरूक करने जैसे कार्यताजा खबरसमाचार

लईक अहमद मण्डल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य नामित

समयावधि 16 अगस्त 2024 से 15 अगस्त 2026 तक के लिए किया गया


प्रयागराज | 30 जून 2025 कानपुर निवासी लईक अहमद को उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मंडल की रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (Divisional Railway Users’ Consultative Committee – DRUCC) में सदस्य के रूप में नामित किया गया है। यह नामांकन रेल मंत्रालय द्वारा समयावधि 16 अगस्त 2024 से 15 अगस्त 2026 तक के लिए किया गया है। उत्तर मध्य रेलवे के वाणिज्य विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई।

लईक अहमद

रेलवे के प्रतीक चिन्ह विजिटिंग कार्ड आदि में नहीं कर सकते

रेल प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि समिति के सदस्य रेलवे के प्रतीक चिन्ह (Monogram) का प्रयोग किसी भी प्रकार के व्यक्तिगत पत्राचार, लेटर हेड या विजिटिंग कार्ड आदि में नहीं कर सकते।

यात्रियों की समस्याओं को प्रभावी ढंग से उठाएंगे

श्री लईक अहमद की नियुक्ति से क्षेत्रीय रेल सेवाओं में यात्रियों की समस्याओं और सुझावों को रेलवे प्रशासन तक पहुँचाने में सहयोग मिलेगा। स्थानीय नागरिकों ने इस पर खुशी व्यक्त की है और आशा जताई है कि यात्रियों की समस्याओं को प्रभावी ढंग से उठाएंगे।

DRUCC) के बारे में कुछ और जानकारी:


मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (DRUCC) एक ऐसी समिति है जो रेलवे मंडल में स्थानीय उपयोगकर्ताओं का प्रतिनिधित्व करती है और रेलवे से संबंधित मामलों पर विचार करती है. यह समिति रेलवे द्वारा संचालित क्षेत्रों में स्थानीय उपयोगकर्ताओं की समस्याओं और सुझावों को रेलवे प्रशासन तक पहुंचाने का काम करती है. 

कुछ और जानकारी:

  • गठन:प्रत्येक रेलवे मंडल में DRUCC का गठन किया जाता है. 
  • सदस्य:DRUCC में विभिन्न क्षेत्रों के स्थानीय उपयोगकर्ता, जैसे कि व्यापारी, सामाजिक कार्यकर्ता, और अन्य हितधारक सदस्य होते हैं. 
  • कार्य:
    • रेलवे सेवाओं में सुधार के लिए सुझाव देना. 
    • यात्रियों की शिकायतों का समाधान करना. 
    • रेलवे से संबंधित स्थानीय मुद्दों पर विचार-विमर्श करना. 
  • बैठक:DRUCC की बैठकें आमतौर पर तिमाही में एक बार होती हैं, लेकिन वर्ष में कम से कम तीन बार होनी चाहिए. 
  • महत्व:DRUCC रेलवे और यात्रियों के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी है, जो रेलवे सेवाओं को बेहतर बनाने में मदद करती है
समाज में कुछ बेहतर और उससे ज्यादा नवाचार की खबरे। व्यवसाय खबर डॉट कॉम का लक्ष्य नकारात्मक के बजाय सकारात्मक खबरों से समाज के हर वर्ग जागरूक किया जाय । पुरी कोशिश की सही और निष्पक्ष-मंथन के बाद खबरे वेबसाइट पर प्रकाशित हो।। पत्रकारिता से गहरा लगाव, सोच यही…

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *