कार्यक्रम के शुभारंभ में उपस्थित जनों ने राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ का सामूहिक गायन किया
रायपुर।मां भारती को समर्पित राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर कृषि महाविद्यालय, रायपुर में राष्ट्रीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आयोजित किया गया। यह प्रसारण प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे तक महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में किया गया, जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन के साथ हुई।
कार्यक्रम के शुभारंभ में उपस्थित जनों ने राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ का सामूहिक गायन किया। तत्पश्चात प्रधानमंत्री जी का सीधा प्रसारण देखा गया, जिसमें उन्होंने राष्ट्रगीत के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए देश की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए सबको एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर डॉ. आरती गुहे, अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय रायपुर तथा डॉ. संजय शर्मा, अधिष्ठाता (छात्र कल्याण) सहित महाविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी, वैज्ञानिक, प्राध्यापक और 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
महाविद्यालय परिसर में पूरे समय देशभक्ति का माहौल बना रहा। प्रधानमंत्री जी के संदेश से प्रेरित होकर उपस्थित जनों ने ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को दोहराया। कार्यक्रम के उपरांत सभी ने मिलकर पुनः ‘वंदे मातरम’ का सामूहिक गायन किया, जिससे परिसर देशप्रेम की भावना से गूंज उठा।
अंत में डॉ. संजय शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को इस ऐतिहासिक अवसर की शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि “वंदे मातरम केवल गीत नहीं, बल्कि हमारे गौरव, संस्कृति और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है।”







