अपडेटताजा खबरविज्ञापनसमाचार

त्रिकोणीय क्रिकेट मैच के आयोजन में पहुंचे महेंद्र साहू, खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह

विजेता खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए नगद राशि देकर किया सम्मान

तिल्दा-नेवरा (रायपुर)। भुमिया क्रिकेट ग्राउंड में क्षेत्र के प्रसिद्ध समाज सेवी और इस अंचल में कम समय में समाज और युवाओं के दिलों में राज करने वाले लोकप्रिय व्यक्ति सभी के लाडले भैया महेंद्र साहू पहुंचे। जहां पर भूमिया लखना और सरोरा के मध्य त्रिकोणीय क्रिकेट मैच हुआ। जिसमें भूमिया की टीम विजेता रही। वहीं इस अवसर महेंद्र साहू ने 78वां स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए सभी को बड़े ही धूम-धाम से सेलिब्रेट करने की शुभकामना दी। उन्होने कहा कि स्वतंत्रता दिवस एक राष्ट्रीय त्यौहार है, और यह जाति-धर्म से परे है। सभी मिलकर इस अवसर पर समाज में नेकर कार्य करने के लिए प्रण ले और समाज में एकता की मिशाल पेश करें।


खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला
इस अवसर पर उन्होंने विजेता खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए 501 रुपये विजेता टीम को दिया। साथ ही सभी खिलाड़ी से मुलाकात कर इस अवसर पर सभी खिलाड़ी प्रफुल्लित थे। इस अवसर पर भूमिया के युवा उपसरपंच, टीम के कप्तान भाई मोहित यदु, मयंक वर्मा, शंकर, मंगल, राजा , शिव, तथा उनके खिलाड़ी उपस्थित थे। वही सरोरा से भाई प्रवीण वर्मा, मयंक ठाकुर, मनोज, अनिल, रंजीत, दुर्गेश, डोमन, उपस्थित थे । साथ ही साथ उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला आफजाई करते हुए भविष्य में किसी भी प्रकार की मदद की हर संभव सहायता करने का भरोसा दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *