ताजा खबरअपडेटसमाचार

“लोहा कारोबारियों के 40 ठिकानों पर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई”

-कंप्यूटर हार्ड डिस्क, लेन-देन के रजिस्टर और संपत्ति के कागजातों की हो रही जांच

रायपुर। आयकर विभाग ने गुरुवार को लोहा कारोबारियों के 40 ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। विभाग की इस कार्रवाई में कारोबारियों के घर, आफिस और प्लांट शामिल हैं। आयकर विभाग की इस कार्रवाई से अन्य कारोबारी समूहों में भी हलचल मच गया है।

विभागीय सूत्रों के अनुसार आयकर की यह कार्रवाई ओम स्पंज, देवी स्पंज और हिंदुस्तान कॉइल के संचालकों और उनसे जुड़े लोगों के यहां टीम जांच कर रही है। इन समूहों पर आय के स्रोत छिपाने और कर चोरी के लिए संदिग्ध लेन-देन करने के आरोप हैं।

गुरुवार देर रात तक आयकर की यह कार्रवाई चलती रही। अगले एक-दो दिनों तक जांच चलने की उम्मीद है। आयकर की यह कार्रवाई इन कारोबारियों समूहों के उरला, सिलतरा व सिमगा के प्लांट व आफिस के साथ ही रायपुर में सिग्नेचर होम्स, आनंदम वर्ल्ड सिटी के आवास में भी हुई।

कर्मचारियों व रिश्तेदारों से हो रही पूछताछ
सूत्रों के अनुसार अभी आयकर अफसर इन कारोबारी समूहों के कर्मचारियों के साथ ही उनके रिश्तेदारों से भी पूछताछ कर रहे है। साथ ही इनके द्वारा किए गए निवेश व प्रापर्टी दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

आयकर टीम के साथ 150 से ज्यादा सीआरपीएफ जवान
आयकर की इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के साथ ही झारखंड के भी आयकर अफसरों की संयुक्त टीम है। इन अधिकारियों के साथ 150 से ज्यादा सीआरपीएफ जवान शामिल किए गए हैं। जिससे यह मामला और ज्यादा गंभीर माना जा रहा है।

जांच टीम दस्तावेजों, डिजिटल रिकार्ड और संदिग्ध लेन-देन से जुड़े सबूतों की पड़ताल कर रही है। 150 से ज्यादा जवान इन सभी ठिकानों पर मौजूद हैं, ताकि जांच में कोई रुकावट न आए। आयकर विभाग की टीमें सुबह से ही सारे कागजात और डिजिटल रिकार्ड खंगालने में जुटी हुई हैं। जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश और ओडिशा के भी कई ठिकानों पर दी गई है।

लोहा और स्टील उद्योग में है जाना-पहचाना नाम
आयकर विभाग की टीम ने कारोबारी समूहों के घर, दफ्तर व प्लांट में सुबह-सुबह ही दबिश दिया। टैक्स चोरी और अघोषित संपत्ति के मामले में यह कार्रवाई की गई है। कारोबारी समूहों के कंप्यूटर हार्ड डिस्क, लेनदेन के रजिस्टर और संपत्ति के कागजातों की जांच हो रही है। ओम स्पंज, देवी स्पंज और हिंदुस्तान काइल समूह लोहा और स्टील उद्योग में एक जाने-पहचाने नाम हैं। इन कंपनियों का मुख्य काम स्पंज आयरन और काइल का उत्पादन करना है, जो कंस्ट्रक्शन और अन्य उद्योगों में इस्तेमाल होता है। यह समूह काफी बड़ा कारोबार संभालता है और प्रदेश के औद्योगिक जगत में इसकी मजबूत पकड़ है।

समाज में कुछ बेहतर और उससे ज्यादा नवाचार की खबरे। व्यवसाय खबर डॉट कॉम का लक्ष्य नकारात्मक के बजाय सकारात्मक खबरों से समाज के हर वर्ग जागरूक किया जाय । पुरी कोशिश की सही और निष्पक्ष-मंथन के बाद खबरे वेबसाइट पर प्रकाशित हो।। पत्रकारिता से गहरा लगाव, सोच यही…

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts