रायपुर। 11 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ क्लब रायपुर में योगाचार्य लीलाराम साहू द्वारा योगाभ्यास कराया गया और योगासन से होनेवाले लाभ के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी ।मुख्य अतिथि रितु जैन ने योग दिवस पर शुभकामनाएं दी। छत्तीसगढ़ क्लब में सन् 2015 से संचालित योगा क्लास के सदस्यों की सराहना करते हुए अन्य सदस्यों को भी योगाभ्यास का अधिक से अधिक लाभ लेनेका अनुरोध किया ।
डाक्टर अनिल वर्मा, कल्पना शुक्ला, पूर्णिमा त्रिवेदी ,सुनंदा चौधरी , अंजना निगम और शैलेंद्र त्रिवेदी ने योगाभ्यास से हुए लाभ के अपने अनुभव से सदस्यों को अवगत कराया। गैस अथॉरिटी आफ इंडिया के अधिकारियों ने भी इस आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के संयुक्त सचिव आलोक तिवारी और क्लब के समस्त स्टा$फ का योगदान सराहनीय रहा है ।