अपडेटजागरूक करने जैसे कार्यताजा खबरसमाचारस्वास्थ्य

न डिग्री, न रजिस्ट्रेशन, फिर भी रायपुर के स्वास्थ्य केंद्र में फर्जी डॉक्टर मरीजों का करता था इलाज, सात वर्ष बाद खुला राज

-एनएचएम ने नियुक्त किया था डाक्टर, स्वास्थ्य विभाग के कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल

रायपुर। शहर में एक फर्जी डॉक्टर का मामला सामने आया है, जो बिना एमबीबीएस की डिग्री और मेडिकल काउंसिल पंजीकरण के पिछले सात साल से लोगों का इलाज कर रहा था। बल्की नियमित तरीके से उसे सैलरी भी मिल रही थी। इसके साथ वह खोखोपारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संविदा चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात था। ज्ञात होकि इस पूरे मामले की जानकारी एक आरटीआई में डाक्टर के कागजात मांगने पर हुई।

डॉ राहुल अग्रवाल

आरटीआई से हुआ पूरे मामले का खुलासा
दरअसल डॉ राहुल अग्रवाल से आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा सीएमएचओ और एनएचएम छत्तीसगढ़ से उसकी शैक्षणिक योग्यता एवं पंजीकरण संबंधी जानकारी मांगी गई थी। इसके आधार पर एनएचएम ने उसे दस्तावेज प्रस्तुत करने का नोटिस जारी किया, लेकिन बार-बार अवसर देने के बावजूद वह कोई प्रमाण उपलब्ध नहीं करा सका। इसके बाद आरटीआई से मामला सामने आने के बाद राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने आरोपी डॉ अग्रवाल को बर्खास्त कर दिया है। लेकिन इस पुरे मामले में अब एनएचएम और जिला स्वास्थ्य विभाग के कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

2018 में एनएचएम छत्तीसगढ़ के जरिए हुई थी
राहुल अग्रवाल की नियुक्ति 2018 में एनएचएम छत्तीसगढ़ के जरिए हुई थी। शुरुआत में वह खोखोपारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी के रूप में तैनात था, उसके बाद उसे मठपुरैना पीएचसी भेजा गया। इसके अलावा, वह लगभग एक साल तक जिला अस्पताल में भी सर्जन के तौर पर मरीजों का इलाज करता रहा। इस पूरे समय दौरान किसी को भी यह नहीं पता चला कि वह बिना एमबीबीएस डिग्री और मेडिकल काउंसिल पंजीकरण के इलाज कर रहा था।

फर्जी डॉक्टरों की सक्रियता की आशंका
यह मामला एनएचएम की भर्ती प्रक्रिया और सत्यापन प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि राहुल अग्रवाल कायाकल्प और पीसीपीएनडीटी टीम का सदस्य भी था। इस खुलासे के बाद प्रदेश में अन्य फर्जी डॉक्टरों के सक्रिय होने की आशंका जताई जा रही है। इस मामले को लेकर जनआक्रोश तेज़ हो गया है और स्वास्थ्य विभाग से सभी सरकारी चिकित्सकों की डिग्री और पंजीकरण की व्यापक जांच की मांग की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *