कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता घनश्याम यदु ने बताया कि दुनिया की सबसे छोटी नस्ल की यह गाय है
बालोद (डौंडीलोहारा) । ग्राम भरदाकला में पशुधन विकास विभाग की ओर से 14 दिसंबरको जिला स्तरीय पशु मेला उत्सव, प्रदर्शनी व प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के पशु पक्षियों जैसे दुधारू गाय, भैंस, बछिया, बछड़ा, बकरी, बकरा, मुर्गी, मुर्गा की प्रदर्शनी लगाई गई थी। साथ ही चयन समिति द्वारा चयनित उत्कृष्ट पशु पक्षियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय सहित सांत्वना पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। वहीं इस आयोजित पशु मेले में सबसे खास आकर्षण का केंद्र पुंगनूर नस्ल की गाय रही। जोकि यह दुनिया की सबसे छोटी गाय है। जिसे कृत्रिम गर्भाधान के द्वारा बालोद जिले में भी उत्पन्न किया गया है। इस गाय के पशुपालक गौरव माहेश्वरी ग्राम पैरी के हैं।
दो किलो किलोग्राम प्रतिदिन दूध देती
विभाग के कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता घनश्याम यदु ने बताया कि दुनिया की सबसे छोटी नस्ल की यह गाय है। जो आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में पाई जाती है। इस जिले के पुंगनूर शहर पर इसका नाम रखा गया है। इसकी ऊंचाई 97 से 107 सेंटीमीटर और वजन करीब 170 से 240 किलोग्राम के बीच होता है और एक से दो किलो किलोग्राम प्रतिदिन दूध देती है। बताया जा रहा है कि जिले में कृत्रिम गर्भाधान के जरिए पुंगनूर गाय का जन्म कराया गया है।
यह छत्तीसगढ़ का पहला मामला है
हालांकि उनका दावा है कि यह छत्तीसगढ़ का पहला मामला है। इस गाय की कीमत लगभग 50,000 बताई जाती है। वहीं इस दावे को लेकर व्यवसाय खबर डाट काम के पास कोई पक्का दस्तावेज नहीं है। कार्यक्रम में उप संचालक डा. डीके सिहारे, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डा. टीडी देवांगन, डा. कमलेश ठाकुर, डा. बीके विश्वकर्मा, डा. अभिषेक मिश्रा, सहित सभी स्टाफ, परिचारक, ड्रेसर गौ सेवक आदि मौजूद रहे।