जागरूक करने जैसे कार्यअपडेटएजुकेशनताजा खबरसमाचारस्वास्थ्य

अब दवाओं की कीमत पर नहीं चलेगा खेल, फार्मा सही दाम ऐप देगा हर जानकारी

दवाओं की लूट पर लगेगा लगाम, एनपीपीए ने लॉच किया फार्मा सही दाम मोबाइल ऐप

रायपुर। दवा की असली कीमत अब छिपाई नहीं जा सकेगी। राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण ने दवाओं की कीमतों में पारदर्शिता लाने और उपभोक्ताओं को सशक्त बनाने के लिए फार्मा सही दाम नामक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। यह ऐप मरीजों, आम जनता और दवा विक्रे ताओं सभी के लिए उपयोगी साबित होगा।

इस ऐप के ज़रिए अब आम नागरिक आसानी से किसी भी दवा का अधिकतम खुदरा मूल्य अनुशंसित मूल्य और निर्धारित दरें देख सकेंगे। साथ ही, दवा का विकल्प, निर्माण करने वाली कंपनी की जानकारी और बाजार में उपलब्ध अन्य ब्रांड्स की भी जानकारी प्राप्त की जा सकेगी।

दवा विक्रेताओं के लिए भी मददगार
यह ऐप सिर्फ उपभोक्ताओं के लिए ही नहीं, बल्कि दवा विक्रेताओं के लिए भी उपयोगी है। ऐप में दवा के न्यूनतम और अधिकतम मूल्य की जानकारी दी गई है, जिससे वे अनजाने में तय कीमत से अधिक राशि वसूलने से बच सकेंगे। इससे कानूनी कार्रवाई के खतरे से भी बचा जा सकेगा।

इन सुविधाओं का मिलेगा लाभ

  1. दवा की कीमत, निर्माता और विकल्प की जानकारी
  2. दवा की उपलब्धता और मूल्य की अद्यतन स्थिति
  3. हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में उपलब्ध
  4. एंड्रॉइड और आइओस दोनों प्लेटफॉर्म पर फ्री में डाउनलोड
  5. क्यूआर कोड स्कैन कर त्वरित डाउनलोड सुविधा
  6. शिकायत दर्ज करने और उसकी स्थिति ट्रैक करने की सुविधा भी उपलब्ध
समाज में कुछ बेहतर और उससे ज्यादा नवाचार की खबरे। व्यवसाय खबर डॉट कॉम का लक्ष्य नकारात्मक के बजाय सकारात्मक खबरों से समाज के हर वर्ग जागरूक किया जाय । पुरी कोशिश की सही और निष्पक्ष-मंथन के बाद खबरे वेबसाइट पर प्रकाशित हो।। पत्रकारिता से गहरा लगाव, सोच यही…

1 Comment

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts