ताजा खबरअपडेटजागरूक करने जैसे कार्यसमाचारसाक्षात्कार

13 दिसंबर को भिलाई में हड्डी व जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रतीक धाबलिया की ओपीडी

रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल की विशेष सेवा:जॉइंट रिप्लेसमेंट एवं ट्रॉमा सर्जन डॉ. प्रतीक धाबलिया मरीजों का परामर्श देंगे

भिलाई/रायपुर। रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल द्वारा हड्डी, जोड़ एवं स्पाइन संबंधी रोगों से पीड़ित मरीजों के लिए विशेष ओपीडी का आयोजन 13 दिसंबर 2025, शनिवार को किया जा रहा है। यह ओपीडी मानव मेडिकोज़, सी-70, नंदिनी रोड, पावर हाउस, भिलाई में शाम 5 से 7 बजे तक आयोजित होगी।

इस विशेष ओपीडी में मशहूर जॉइंट रिप्लेसमेंट एवं ट्रॉमा सर्जन डॉ. प्रतीक धाबलिया मरीजों का परामर्श देंगे। डॉ. धाबलिया ने मुंबई, लंदन और अमेरिका में उन्नत प्रशिक्षण हासिल किया है तथा मिनिमली इनवेसिव जॉइंट रिप्लेसमेंट और रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट तकनीक में विशेषज्ञ माने जाते हैं।

ओपीडी में घुटने-जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, खेल के दौरान लगी चोट, फ्रैक्चर, मांसपेशियों की चोट, कंधे के जोड़ों का दर्द, चलने-उठने में परेशानी और सूजन जैसी समस्याओं की जांच की जाएगी। इस पहल का उद्देश्य भिलाई और आसपास के मरीजों को उच्च स्तरीय विशेषज्ञता एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना है। रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल का प्रयास है कि प्रदेशवासियों को गुणवत्ता युक्त और सुविधाजनक स्वास्थ्य सेवाएं आसानी से उपलब्ध हों।

समाज में कुछ बेहतर और उससे ज्यादा नवाचार की खबरे। व्यवसाय खबर डॉट कॉम का लक्ष्य नकारात्मक के बजाय सकारात्मक खबरों से समाज के हर वर्ग जागरूक किया जाय । पुरी कोशिश की सही और निष्पक्ष-मंथन के बाद खबरे वेबसाइट पर प्रकाशित हो।। पत्रकारिता से गहरा लगाव, सोच यही…

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts