-टाउन हॉल में 15 अगस्त की शाम होगा आयोजन, विजेताओं को मिलेंगे पुरस्कार
नारा : आओ, अपनी आवाज़ से गूंजाएं स्वतंत्रता और रजत जयंती का पर्व – कविता, गीत, कहानी, भाषण या हास्य… मंच आपका है!
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य की रजत जयंती और स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जिला प्रशासन रायपुर एवं नगर निगम रायपुर द्वारा एक विशेष ओपन माइक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 15 अगस्त 2025 को शाम 5:30 बजे से 8:30 बजे तक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित टाउन हॉल में आयोजित होगा।


आम नागरिकों को एक मंच प्रदान करना
इस अनूठी प्रतियोगिता का उद्देश्य आम नागरिकों को एक मंच प्रदान करना है, जहां वे देशभक्ति गीत, कविता, प्रेरणादायक भाषण, हास्य-व्यंग्य, स्थानीय लोकगीत, लोककला या क्विज के माध्यम से अपनी अभिव्यक्ति दे सकें।
जनभागीदारी से जुड़े उत्सव का प्रतीक है
प्रत्येक प्रतिभागी को प्रदर्शन के लिए अधिकतम 5 मिनट का समय दिया जाएगा। आयोजकों का कहना है कि यह केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि जनभागीदारी से जुड़े उत्सव का प्रतीक है, जिसमें हर नागरिक अपनी कला और भावनाओं के माध्यम से स्वतंत्रता और छत्तीसगढ़ की 25 साल की यात्रा को स्वर दे सकता है।
सभी आयु वर्ग के लोग भाग ले सकते
प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र तथा विजेताओं को आकर्षक उपहार दिए जाएंगे। आयोजन में सभी आयु वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं।
2 Comments