अपडेटअहमदाबादजागरूक करने जैसे कार्यताजा खबरव्यापारसमाचार

ग्राहकों की डिमांड पर पकावो ने लांच किए कई नए उत्पाद

स्पाइसी उत्पाद में भी रखा कदम, 16 तरह के नए प्रोडक्ट़्स की आनलाइन बुकिंग शुरू

अहमदाबाद के साथ छत्तीसगढ़, दिल्ली, मुंबई जैसे शहर में आनलाइन डिमांड आनी शुरू 1

अहमदाबाद। लगातार ग्राहकों की तरफ से आ रही मांग को देखते हुए अब रेडी -टू-ईट में अहमदाबाद की चर्चित ब्रांड पकावो (pakavo.in) ने स्पाइसी उत्पादों के बाज़ार, मसालों और सीज़निंग उत्पादन में कदम बढ़ाने का निर्णय लिया है। पकावो (pakavo.in)के डायरेक्टर नौमान शेख और सीईओ हेमन वैद्य की माने तो भारत में मसालों का बाज़ार तेज़ी से बढ़ रहा है। इसके साथ ही बेहतर स्वाद को ध्यान को बरकरार रखने के लिए पकावो ग्रुप अपने अन्य रेडी -टू-ईट प्रोड्क्ट के साथ एक नई उत्पादों को शामिल करने का निर्णय लिया गया। आपको बताते हुए बड़ी खुशी है कि अहमदाबाद के साथ छत्तीसगढ़, दिल्ली, मुंबई जैसे शहर आनलाइन डिमांड आनी शुरू हो गई है।

pakavo.in

16 नए प्रोड्क्टस को किया गया लांच
भारत दुनिया में मसालों का सबसे बड़ा उत्पादक, उपभोक्ता, और निर्यातक है। ऐसे में चर्चित खाद्य समाग्रियों के टेस्ट बरकरार रखने के लिए अब पानी पूरी, सांभर मसाला, छोटे मसाले, पाव भाजी, लहसुन, मिर्ची, अदरक पेस्ट से लेकर अंडी करी, चिकन मसाला, चाय मसाला से लेकर कई तरह के आचार को शामिल किया गया है। कुल मिलाकर लगभग 16 नए प्रोड्क्टस को पहली बार लांच की गई। जोकि बहुत ही रिजनेबल प्राइज पर आनलाइन ग्राहकों के लिए रखा गया है।
आनलाइन भी मंगा सकते है
पकावो के कई प्रोडक्ट को ग्राहक पसंद कर रहे है. जोकि अब भारत ही नहीं बल्कि दुबई से लेकर कनाडा, मॉरीसस और जल्द ही यूएस, यूके में भी ग्राहकों के लिए आउटलेट खुलने जा रहे है। जिससे pakavo.in पर आनलाइन ऑडर कर मंगा सकते है। इसी तरह से अहमदाबाद के साथ ही मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, छत्तीसगढ़ रायपुर, बैंगलोर जैसे कई शहरों में पकावो के प्रोड‌्क्टस उपलब्ध है।

  1. ↩︎

1 Comment

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *