व्यवसाय खबर (vyavasaykhabar.co)
सांसद प्रभु भाई वसावा ने की तारीफ़, कहा– “घी में बना मूंग दाल हलवा एकदम घर जैसा स्वाद देता है”
अब अहमदाबाद ही नहीं, विदेशों से भी बढ़ रही pakavo.in ब्रांड की मांग
–पकावो ब्रांड की मांग अहमदाबाद के के साथ अब विदेशों से भी आ रही, यह बेहतर गुणवत्ता का हैं परिचय
-ग्रुप के पार्टनर सलमान शेख के नवाचारों की तारीफ, खुलकर दी पूरी टीम को बधाई
अहमदाबाद: बारडोली लोकसभा (गुजरात) से बीजेपी सांसद प्रभु भाई वसावा एक परिवारिक भ्रमण के दौरान Pakavo के Ready-to-Eat प्रोडक्ट्स (पकावो रेडी टू ईट) के डायरेक्टर नौमान शेख से मिलने अहमदाबाद पहुंचे। जहां उन्होंने ब्रांड के उत्पादों की सराहना की। सांसद ने कहा कि कंपनी द्वारा तैयार किया गया, अन्य उत्पादों की तरह घी में बना मूंग दाल हलवा, स्वाद में बिल्कुल घर जैसा लगता है।
उन्होंने कहा कि यह प्रोडक्ट स्पाइसी मसालों की तरह न केवल स्वाद में बेहतरीन है, बल्कि इसकी क्वालिटी और शुद्धता भी काबिल-ए-तारीफ है। ग्रुप के पार्टनर सलमान शेख के माध्यम से उत्पाद को लेकर किए जा रहे नवाचार की तारीफ करते हुए बेहतर भविष्य के लिए गु्रप की पूरी टीम को बधाई दी।




प्रोडक्ट खास मौके को बना सकती हैं यादगार
सांसद वसावा ने पकावो के सीईओ हेमन वैध से चर्चा करते हुए कहा, कि पकावो का मूंग दाल हलवा बिल्कुल पारंपरिक अंदाज़ में तैयार किया गया है। इसमें देसी घी की खुशबू और दाल की असली मिठास है, जो किसी भी खास मौके को यादगार बना सकती है। उन्होंने कंपनी की इस पहल की सराहना करते हुए यह भी कहा कि रेडी टू ईट श्रेणी में इस तरह के प्रामाणिक भारतीय स्वाद को बनाए रखना एक चुनौती है, जिसे पकावो ग्रुप ने बखूबी निभाया है।

व्यस्त जीवनशैली में मिल रहा भारतीय स्वाद
पकावो ग्रुप लगातार ऐसे उत्पाद तैयार कर रहा है, जो व्यस्त जीवनशैली के बीच भी लोगों को पारंपरिक भारतीय स्वाद और गुणवत्ता प्रदान कर रहा है। मूंग दाल हलवा के अलावा उनके गुलाब जामुन, रसगुल्ला सहित अन्य आइटम्स को भी लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

पकावो ग्रुप ब्रांड के डायरेक्टर नौमान शेख, गुलजार खान, बीजेपी सांसद प्रभु भाई वसावा के बाएं सलीम मलिक (सिंगर) वॉयस ऑफ मुकेश, फिरोज मेमन (सोशल एक्टिविस्ट)।
नीचे की लाइन में पकावो ग्रुप के पार्टनर सलमान शेख के साथ चिराग तिवारी, और सलीम मलिक के बेटे मुगिश।

बढ़ती अंतरराष्ट्रीय मांग से ग्राहकों का बढ़ा भरोसा
पकावो ग्रुप ब्रांड के डायरेक्टर नौमान ने बताया कि ग्रुप अपने प्रोडक्ट्स के ज़रिए न केवल भारत के विभिन्न हिस्सों में लोकप्रिय हो रहा है, बल्कि अब इसे कनाड़ा, दुबई, यूके जैसे देशों से भी ऑर्डर मिलने लगे हैं। कंपनी की टीम के अनुसार, यह बढ़ती अंतरराष्ट्रीय मांग इस बात का संकेत है कि भारतीय पारंपरिक स्वाद की दुनिया भर में कितनी कद्र है। जिसे लेकर पकावो ग्रुप का उद्देश्य है – घर जैसा स्वाद, हर थाली में। शुद्धता, परंपरा और आधुनिक सुविधा को जोड़ते हुए यह ब्रांड आज लाखों ग्राहकों की पहली पसंद बनता जा रहा है।
खेलो इंडिया फिट इंडिया
के लिए तैयार…


2 Comments