रायपुर। वी केयर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने बीमा सप्ताह के अवसर पर एलआइसी डिविजनल आफिस पंडरी में निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इसमें एलआइसी डिविजनल आफिस के अधिकारी, कर्मचारी, ग्राहक और आसपास के लोगों ने निश्शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। वी केयर अस्पताल के एडमिन हेड अमित दुबे ने बताया कि अस्पताल और एलआइसी डिविजनल आफिस के सहयोग से शिविर लगाया गया है।
सीनियर डिविजनल मैनेजर राजेश सिंह ने बीमा सप्ताह के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दीं। साथ ही सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी। शिविर में हड्डी रोग, मेडिसिन विभाग के साथ ही ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर ईसीजी एवं बोन डेंसिटोमेट्री जांच की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई। शिविर में डा. विवेक पांडे आर्थोपेडिक सर्जन, डा. अनीस सिद्दीकी मेडिसिन विशेषज्ञ प्रमुख रूप से अपनी सेवाएं दीं। शिविर में लगभग 250 लोगों ने जांच करवाई।