अपडेटFeaturedएजुकेशनजागरूक करने जैसे कार्यताजा खबरसमाचार

छत्तीसगढ़ के खूबसूरत शेष पगार झरने में दिखा पेरेग्रीन फल्कान पक्षी, ड्रोन के कैमरे में हुआ कैद, देखें खूबसूरत वीडियो

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश से उदंतीसीता नदी अभ्यारण्य के कुल्हाड़ीघाट रेंज में मौजूद शेष पगार झरना अपने पूरे शबाब पर है. अभ्यारण्य प्रशासन इसकी खूबसूरती को ड्रोन कैमरे में कैद कर रही थी, तभी एक दुर्लभ शिकारी पक्षी ड्रोन कैमरे में कैद हो गई. झरने के मनमोहक दृष्य को पक्षी के मौजूदगी ने चार चांद लगा दिए हैं, जिसका वीडियो भी सामने आया है.

320 किमी प्रति घंटा के रफ्तार से उड़ता
उपनिदेशक वरुण जैन ने बताया कि कैमरे में कैद पक्षी का नाम पेरेग्रीन फल्कान है. यह दुनिया का सबसे तेज गति से उड़ने वाला पक्षी है, जो 320 किमी प्रति घंटा के रफ्तार से उड़ता है. यह पक्षी हवा में ही दूसरे पक्षियों का शिकार कर लेता है. इसे (बर्ड ऑफ प्रे) की उपाधि मिली हुई है। उपनिदेशक वरुण जैन ने कहा कि शेष पगार झरना और यहां की समृद्ध जैव विविधता क्षेत्र पर्यटकों और शोधकर्ताओं दोनों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

समाज में कुछ बेहतर और उससे ज्यादा नवाचार की खबरे। व्यवसाय खबर डॉट कॉम का लक्ष्य नकारात्मक के बजाय सकारात्मक खबरों से समाज के हर वर्ग जागरूक किया जाय । पुरी कोशिश की सही और निष्पक्ष-मंथन के बाद खबरे वेबसाइट पर प्रकाशित हो।। पत्रकारिता से गहरा लगाव, सोच यही…

2 Comments

  1. Atul Mishra says:

    बहुत अच्छा

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts