प्रयागराज। प्रयागराज में महाकुंभ के अवसर पर, प्रेमभूषण महाराज 14 जनवरी से नव दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन कर रहे हैं। यह आयोजन श्री शङ्कराचार्य शिविर द्वारिका शारदापीठ, मोरी मार्ग दक्षिणी पट्टी, सेक्टर-19, महाकुम्भ मेला क्षेत्र, प्रयागराज में होगा। इस पुनीत भक्तिमय-ज्ञानयज्ञ में आप सपरिवार बंधु बांधवों सहित सम्मिलित होकर प्रभु कृपा का भाजन बनें।
आयोजन की विशेषताएं प्रेमभूषण महाराज द्वारा नव दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन
श्री शङ्कराचार्य शिविर द्वारिका शारदापीठ में आयोजन
14 जनवरी से 22 जनवरी तक आयोजन
महाकुंभ के अवसर पर आयोजन इस बार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन बड़े स्तर पर किया जा रहा है। धार्मिक मान्यता है कि महाकुंभ में स्नान करने से इंसान को सभी पापों से छुटकारा मिलता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। महाकुंभ में अधिक संख्या में लोग स्नान स्नान के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में बेहद खास नजारा देखने को मिलता है। महाकुंभ का संबंध समुद्र मंथन से है। पौराणिक कथा के अनुसार, समुद्र मंथन से अमृत कलश निकला था, जिसे कुंभ का प्रतीक माना जाता है। महाकुंभ में साधु संतों के कई अखाड़े देखने को मिलते हैं। सभी अखाड़े अपनी अहम भूमिका निभाते हैं।