Featuredअपडेटजागरूक करने जैसे कार्यताजा खबरब्लॉगसमाचार

रायगढ़ में 21 अंडों से निकले अजगर के बच्चे…देखने ग्रामीणों की लगी भीड़

रायगढ़ एनिमल सेवा-समिति ने खेत में अजगर का किया रेस्क्यू, अंडों को निगरानी में रखे थे

रायगढ़। जले के ननसियां गांव में कुछ दिन पहले एक बड़े अजगर का रेस्क्यू किया गया था। अजगर के 21 अंडे भी मिले थे, जिन्हें रायगढ़ एनिमल सेवा समिति ने अपनी निगरानी में रखा था। अब इन अंडों से 21 अजगर के बच्चे निकल आए हैं। वहीं अजगर के बच्चों को देखने के लिए आसपास से बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। ज्ञात होकि सोमवार को गांव के पास पहाड़ के नीचे सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया।
12 फीट लंबे अजगर को किया गया था रेस्क्यू
रायगढ़ एनिमल सेवा समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह को 7 जून को ननसियां गांव से रेस्क्यू कॉल आया। धर्मेंद्र सिंह और उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब 12 फीट लंबे एक अजगर को ग्रामीण के गाय कोठा से रेस्क्यू किया था। जिन्हें सुरक्षित रूप से भूसे में रखकर वहीं छोड़ दिया गया और नियमित निगरानी शुरू कर दी गई। अजगर के अंडों से 45 से 90 दिनों के भीतर बच्चे निकलते हैं। सोमवार को जब टीम निरीक्षण के लिए पहुंची, तो देखा कि अंडों में हल्का क्रैक आ चुका है।

इलाके में और भी अजगर होने की संभावना
टीम का मानना है कि, वहां 2-3 और बड़े अजगर हो सकते हैं, क्योंकि जिस स्थान पर अंडे मिले थे, वह अजगरों के अनुकूल प्राकृतिक आवास है। रेस्क्यू के दौरान एक अजगर को पहले ही सुरक्षित रूप से तालाब में छोड़ा गया था ताकि उसे छिपने की जगह मिल सके।

समाज में कुछ बेहतर और उससे ज्यादा नवाचार की खबरे। व्यवसाय खबर डॉट कॉम का लक्ष्य नकारात्मक के बजाय सकारात्मक खबरों से समाज के हर वर्ग जागरूक किया जाय । पुरी कोशिश की सही और निष्पक्ष-मंथन के बाद खबरे वेबसाइट पर प्रकाशित हो।। पत्रकारिता से गहरा लगाव, सोच यही…

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *