आदरणीय, सर, आप है मेहनत का वह दर्पण, जिसके आगे हर मुश्किल करती है समर्पण व्यवसायखबर डाट काम vyavasaykhabar.comकी पूरी संपादकीय टीम की तरफ से बधाई….
मुंबई डेस्क। मुंबई में हमेशा जरूरतमंदों की मदद के लिए तैयार रहते है। जिन्होंने अपनी गाढ़ी कमाई से बांदा, खार, मालाड, कुर्ला और गोवा सहित कई जगहों पर बहु मंजिला बिल्डिंग का निर्माण किया।
हेल्प योरसेल्फ फाउंडेशन की एक पहल इसके साथ ही साकिब रिज़वी मेमोरियल कैंसर जागरूकता मैराथन (हाफ मैराथन), हेल्प योरसेल्फ फाउंडेशन की एक पहल है। डॉ. अख्तर हसन रिज़वी और एडवोकेट (श्रीमती) रुबीना अख्तर हसन रिज़वी के दिशा निर्देशन पर कई कार्य संचालित किया जा रहा है।
बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं ले रहे डिग्री इसके साथ ही शैक्षणिक क्षेत्र में मुंबई सहित उत्तरप्रदेश के करारी-कौशांबी (जन्मस्थली), जौनपुर, लखनउ, बनारस की धरती पर स्कूल से लेकर डिग्री कालेज, इंजीनियरिंग कालेज, बीएड़ सहित कई शिक्षण कालेज रिजवी के नाम से संचालित हो रहे है। जहां से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं डिग्री प्राप्त कर देश-विदेश में नाम कमा रहे है।