अपडेटजागरूक करने जैसे कार्यताजा खबरव्यापारी और ग्राहक की बातसमाचार

पुनरीक्षित ‘हॉफ बिजली बिल योजना’: अब 31 लाख घरेलू उपभोक्ता टॉप लाभार्थी

0 15 लाख बीपीएल परिवारों को मिलती रहेगी मुफ्त बिजली की सुविधा
0 सौर ऊर्जा से आत्मनिर्भरता की दिशा में ठोस कदम

रायपुर। सरकार ने घरेलू उपभोक्ताओं को राहत देने वाली हॉफ बिजली बिल योजना के अंतर्गत दी जाने वाली 400 यूनिट की मासिक छूट की सीमा में युक्तियुक्त संशोधन करते हुए अब 100 यूनिट तक की मासिक खपत पर 50 प्रतिशत की रियायत देने का निर्णय लिया है।

31 लाख परिवारों को मिलेगा लाभ
वर्तमान में राज्य में लगभग 45 लाख घरेलू उपभोक्ता परिवार हैं, जिनमें से 31 लाख परिवारों की मासिक खपत 100 यूनिट से कम है। यह लगभग 70 प्रतिशत उपभोक्ताओं का प्रतिनिधित्व करता है। ऐसे में इस संशोधन के बावजूद, इन 31 लाख जरूरतमंद सामान्य एवं कमजोर वर्ग के उपभोक्ताओं को योजना का लाभ पूर्ववत मिलता रहेगा। इन 31 लाख परिवारों में 15 लाख बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) परिवार भी शामिल हैं, जिन्हें पूर्ववत 30 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलती रहेगी। इसके साथ ही वे हॉफ बिजली बिल योजना के तहत अन्य सभी लाभों से भी यथावत लाभान्वित रहेंगे।

दो लाख से सोलर प्लांट पर एक लाख 8 हजार की सब्सिडी
राज्य सरकार प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को भी तेज़ी से लागू कर रही है, जिसके अंतर्गत उपभोक्ताओं को रूफटॉप सोलर प्लांट स्थापित करने पर केंद्र और राज्य सरकारों से अधिकतम 1,08,000 तक की सब्सिडी दी जा रही है। इस योजना के तहत एक किलोवॉट क्षमता के सोलर प्लांट से प्रतिमाह औसतन 120 यूनिट बिजली उत्पादन होता है, जिस पर 30,000 केंद्र से व 15,000 राज्य से, कुल 45,000 की वित्तीय सहायता दी जाती है। उपभोक्ता को लगभग 15,000 स्वयं वहन करने होते हैं। इसी प्रकार 2 किलोवॉट प्लांट के लिए प्रतिमाह औसतन 240 यूनिट उत्पादन संभव है, जिस पर 90,000 तक कुल सब्सिडी (60,000 केंद्र + 30,000 राज्य) मिलती है। उपभोक्ता को केवल 30,000 खर्च करना होता है।
3 किलोवॉट क्षमता के प्लांट से प्रतिमाह औसतन 360 यूनिट उत्पादन संभव है, और इसमें 78,000 केंद्र + 30,000 राज्य यानी कुल 1,08,000 की सहायता मिलती है। उपभोक्ता को 72,000 वहन करना पड़ता है, जो ऋण पर भी उपलब्ध है।

सस्ती नहीं, अब मुफ्त बिजली की ओर बढ़ता छत्तीसगढ़

  • कुल घरेलू उपभोक्ता परिवार: 45 लाख परिवारों को हॉफ बिजली बिल योजना का लाभ: 31 लाख
  • 70त्न घरेलू उपभोक्ता परिवार हॉफ बिजली बिल योजना से हो रहे लाभान्वित
  • 15 लाख बीपीएल परिवारों को 30 यूनिट फ्री के साथ हाफ बिजली बिल योजना का लाभ

पीएम सूर्य मुफ्त बिजली योजना

उपभोगता से बनें उर्जादाता

  • हर महीने 200-360 यूनिट तक बिजली उत्पादन
  • बिजली बिल होगा शून्य और बची बिजली से होगी अतिरिक्त कमाई
समाज में कुछ बेहतर और उससे ज्यादा नवाचार की खबरे। व्यवसाय खबर डॉट कॉम का लक्ष्य नकारात्मक के बजाय सकारात्मक खबरों से समाज के हर वर्ग जागरूक किया जाय । पुरी कोशिश की सही और निष्पक्ष-मंथन के बाद खबरे वेबसाइट पर प्रकाशित हो।। पत्रकारिता से गहरा लगाव, सोच यही…

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *