अपडेटताजा खबरव्यापारी एसोसिएशनव्यापारी और ग्राहक की बातसमाचार

विसंगतियों से गुजर रहा राइस मिल उद्योग : योगेश अग्रवाल

रायपुर । पूरे देश में राइस मिल उद्योग विसंगतियों से गुजर रहा है। अब समय आ गया है कि राइस मिलरों की पूरी नीति पर केंद्र विचार करे। इसमें सुधार भी होना चाहिए। वरना पूरे देश के राइस मिल उद्योग के सामने गंभीर संकट खड़ा हो जाएगा। ये बातें छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने पूर्व उप राष्ट्रपति वेंकैय्या नायडू की उपस्थिति में कही।

दरअसल वे सोमवार को विजयवाड़ा (आन्ध्र प्रदेश) में फेडरेशन आफ आल इंडिया राइस मिल एसोसिएशन की राष्ट्रीय बैठक में शामिल हुए। योगेश ने आगे कहा कि पूरे देश के राइस मिलर एक होकर संगठित रहेंगे तभी हमारे उद्योग का भला हो पाएगा। वहीं पूर्व उप राष्ट्रपति वेंकैय्या नायडू ने कहा कि वे इस मामले पर केंद्रीय खाद्य मंत्री और केंद्र सरकार से बात करेंगे। उन्होंने एक पत्र की भी मांग की है। बैठक में छत्तीसगढ़ राइस मिल के महामंत्री विजय तायल प्रमोद जैन व राष्ट्रीय अध्यक्ष तरसेम सेनी सहित देश के 17 राज्यों के राइस मिलर प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *