ताजा खबरअपडेटएजुकेशनजागरूक करने जैसे कार्यसमाचारस्वास्थ्य

वर्षों से घुटनों या जोड़ों के दर्द में रोबोटिक तकनीक से जल्द मिलेगी राहत: आर्थोपेडिक सर्जन डा प्रतीक धाबालिया

-रायपुर में आर्थराइटिस जागरूकता और रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट पर विशेष व्याख्यान का आयोजन
-श्री दशा सोरठिया वणिक समाज और रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल की पहल

रायपुर। राजधानी में एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आर्थराइटिस जागरूकता और रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट विषय पर विशेषज्ञ द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। श्री दशा सोरठिया वणिक समाज और रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, रायपुर की संयुक्त पहल से आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मरीजों, वरिष्ठ नागरिकों और स्वास्थ्य सेवियों ने भाग लिया। Robotic technology will soon provide relief from years of knee or joint pain: Orthopedic surgeon Dr Pratik Dhabaliaइस अवसर पर आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. प्रतीक धाबालिया ने बताया कि वर्षों से घुटनों या जोड़ों के दर्द से परेशान हैं और जिन्हें पारंपरिक इलाज से राहत नहीं मिली। रोबोटिक तकनीक से जल्द राहत मिलेगी।

पारंपरिक सर्जरी की तुलना में अधिक सटीक
आज के युग में रोबोटिक तकनीक से होने वाले जॉइंट रिप्लेसमेंट ऑपरेशन पारंपरिक सर्जरी की तुलना में अधिक सटीक, सुरक्षित और शीघ्र पुनर्वास (रीकवरी) की संभावना प्रदान करते हैं। यह तकनीक विशेष रूप से उन मरीजों के लिए लाभदायक है ।

आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. प्रतीक धाबालिया

स्वास्थ्य सेवाओं में नए आयाम स्थापित करने के लिए सतत हूं प्रयासरत:डॉ. प्रतीक
वहीं इस दौरान डा प्रतीक ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि ईश्वर और मेरे माता-पिता के आशीर्वाद से मैं स्वास्थ्य सेवाओं में नए आयाम स्थापित करने के लिए सतत प्रयासरत हूं। इस प्रकार की पहल समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ मरीजों को आधुनिक चिकित्सा से लाभान्वित करने का माध्यम बनती हैं।

स्वास्थ्य से जुड़े सवाल पूछे
कार्यक्रम के अंत में नि:शुल्क परामर्श सत्र का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने अपने स्वास्थ्य से जुड़े सवाल पूछे और विशेषज्ञों से सलाह प्राप्त की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन को आर्थराइटिस (गठिया) जैसी सामान्य परंतु पीड़ादायक बीमारी के लक्षण, रोकथाम, और आधुनिक उपचार विकल्पों के बारे में जागरूक करना था।

समाज में कुछ बेहतर और उससे ज्यादा नवाचार की खबरे। व्यवसाय खबर डॉट कॉम का लक्ष्य नकारात्मक के बजाय सकारात्मक खबरों से समाज के हर वर्ग जागरूक किया जाय । पुरी कोशिश की सही और निष्पक्ष-मंथन के बाद खबरे वेबसाइट पर प्रकाशित हो।। पत्रकारिता से गहरा लगाव, सोच यही…

Related Posts