नोएडा में समोसे बेचने वाले सन्नी कुमार ने पास किया नीट, -720 में से हासिल किए 664 अंक
नोएडा । यह खबर वाकई आपको चौकाने वाले होगी, क्योंकि एक समोसे बेचने वाले छात्र ने नीट यूजी पास किया है। उसने 720 में से 664 अंक हासिल किए हैं। जिसके बाद इंटरनेट मीडिया पर अब उसकी कहानी से संबंधित वीडियो प्रसारित हो रहा है। छात्र का कहना है कि पिताजी को लगातार सिरदर्द होता था, बस उनके दर्द को देखकर परेशान हो जाता था। दवा खाने के बाद दर्द ठीक हो जाता। यही कारण जानने के लिए उसने चिकित्सा की पढ़ाई करने का निर्णय लिया है। समोसा विक्रेता के 18 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार पढ़ाई के साथ दुकान संभालने में भी सहयोग करते हैं। दोपहर तक स्कूल में पढ़ाई और इसके बाद दुकान पर हाथ बंटाते हैं।
समाजसेवी ने उन्हें छह लाख रुपये की
पांच घंटे दुकान में काम करने के बाद वह घर जाकर पढ़ाई करते हैं। वह एमबीबीएस में दाखिला लेना चाहते हैं। उन्होंने नीट को अच्छे नंबरों से पास किया है। सन्नी का कहना है कि वह पढ़ाई के साथ दुकान पर पिता की मदद करते हैं। ऐसे में कई बार पिता को सिरदर्द होता था। वह दवाई लेते थे। उन्हें जिज्ञासा हुई कि दवा लेने से कैसे सिरदर्द गायब हो जाता है। बस यही जानने के लिए उन्होंने डाक्टर बनने की ठानी है। सन्नी की पढ़ाई के प्रति रुचि और डाक्टर बनने की ललक को देखते हुए एक समाजसेवी ने उन्हें छह लाख रुपये की मदद और मेडिकल कालेज में ट्यूशन फीस जमा करवाने का आश्वासन दिया है।