बांके बिहारी अग्रवाल को महासचिव पद पर सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया
रायपुर। छत्तीसगढ़ की लौह बिरादरी की अग्रणी संस्था छत्तीसगढ़ स्टील रि-रोलर्स एसोसिएशन, रायपुर की वार्षिक आमसभा एवं नए पदाधिकारियों का चुनाव किया गया, जिसमें आगामी दो वर्षों 2024-2026 के लिए एक बार फिर से संजय त्रिपाठी को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। वहीं, बांके बिहारी अग्रवाल को महासचिव पद पर सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया। चुनाव अधिकारियों द्वारा सर्वसम्मति से संस्था के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को संस्था के पदाधिकारी एवं विभिन्न समितियां के गठन का पूर्ण अधिकार दिया गया था।
बांके बिहारी अग्रवाल को महासचिव पद

नवनिर्वाचित अध्यक्ष द्वारा कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, मनोज कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष डा मनीष मंडल, मोहन अग्रवाल, अजय गुप्ता, सहसचिव राजकुमार अग्रवाल, संजय बोथरा, दीपक अग्रवाल को चुना गया। वहीं, कार्यकारिणी सदस्य श्याम अग्रवाल, जयनारायण कसार, रामकृष्ण खेड़िया, आरएन सिंघल, सुनील केडिया, रमाकांत पंडित, कैलाश अग्रवाल, पवन अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, पवन अग्रवाल, रितेश मदनी, अंकित चौधरी, संतोष अग्रवाल, अंकुश बंसल, नीरज अग्रवाल, अंकित गोयल, मोहन अग्रवाल, निखिल जिंदल को संस्था के पदाधिकारियों की घोषणा-नियुक्ति कर संस्था के समस्त सदस्यों के हित में बिना किसी भेदभाव के कार्य करने की जानकारी दी।