रायपुर । छत्तीसगढ़ स्टील री-रोलर्स के अध्यक्ष संजय त्रिपाठी को आल इंडिया स्टील री रोलर्स एसोसिएशन का वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया है। छत्तीसगढ़ स्टील री रोलर्स संस्था छत्तीसगढ़ की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी लौह उद्योग की संस्था है, जो पिछले 43 वर्ष से कार्यरत है।
रायपुर । छत्तीसगढ़ स्टील री-रोलर्स के अध्यक्ष संजय त्रिपाठी को आल इंडिया स्टील री रोलर्स एसोसिएशन का वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया है। छत्तीसगढ़ स्टील री रोलर्स संस्था छत्तीसगढ़ की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी लौह उद्योग की संस्था है, जो पिछले 43 वर्ष से कार्यरत है।
छत्तीसगढ़ देश में दूसरी सबसे बड़ी इस्पात बनाने वाला राज्य है। यह देश की लौह उद्योग की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। जिसे देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य के लौह उद्योगों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व दिलवाने के लिए और उनकी समस्याओं एवं सुझावों को केंद्रीय स्तर पर ले जाने के लिए संजय त्रिपाठी को अधिकृत किया गया है।