18 करोड़ 26 हजार रुपये की लागत से होगा निर्माण
रायपुर। रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सरोना को जल्द ही एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। राज्य सरकार ने सरोना में 100 बिस्तरों की क्षमता वाले एक आधुनिक अस्पताल के निर्माण को स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह अस्पताल 18 करोड़ 26 हजार रुपये की लागत से बनाया जाएगा। इस परियोजना के पूरा होने के बाद सरोना और इसके आसपास के हजारों नागरिकों को प्राथमिक से लेकर आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध हो सकेंगी, जिससे उन्हें बड़े शहरों के अस्पतालों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
अस्पताल के लिए पद स्वीकृत
उल्लेखनीय है कि इसके लिए पद संरचना की स्वीकृति पूर्व से ही राज्य शासन दे चुका है अर्थात यह पहली बार है कि भवन निर्माण कार्य प्रारंभ होने से पहले ही पद निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। यह अस्पताल पूरी तरह से आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं से युक्त होगा। इसमें सामान्य चिकित्सा, प्रसूति एवं शिशु रोग, सर्जरी, आपातकालीन सेवाएं, एक्स-रे, पैथोलॉजी, ओपीडी, इनडोर मरीजों के लिए बिस्तर सुविधा, दवाइयों की उपलब्धता जैसी सभी मूलभूत सेवाएं सुनिश्चित की जाएंगी। इससे न केवल स्वास्थ्य के क्षेत्र में आमजन को राहत मिलेगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

विधायक मूणत ने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के प्रति जताया आभार
इस महत्वपूर्ण स्वीकृति पर रायपुर पश्चिम के विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के प्रति हृदय से आभार प्रकट किया है। श्री मूणत ने कहा कि यह अस्पताल न केवल सरोना बल्कि पूरे रायपुर पश्चिम क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा। अब लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं अपने ही क्षेत्र में उपलब्ध होंगी और इलाज के लिए दूर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि यह जनहित में लिया गया एक दूरदर्शी निर्णय है, जो प्रदेश सरकार की संवेदनशीलता और विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।