आपदा प्रबंधन में ऑर्थोपेडिक दृष्टिकोण पर डॉ. संजय धर का होगा विशेष सत्र
रायपुर, छत्तीसगढ़। इंडियन सोसाइटी ऑफ क्रिटिकल केयर मेडिसिन (ISCCM) के रायपुर चैप्टर द्वारा आयोजित क्रिटिकॉन रायपुर 2025 का आयोजन 25 और 26 अक्टूबर को मैयफेयर लेक रिसॉर्ट, अटल नगर, छत्तीसगढ़ में होने जा रहा है। यह दो दिवसीय सम्मेलन रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल्स के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
इस आयोजन के संरक्षक (Patron) हैं —
- डॉ. संदीप डेव, मैनेजिंग एवं मेडिकल डायरेक्टर
- डॉ. अब्बास नक़वी, सीनियर कंसल्टेंट, इंटरनल मेडिसिन
इस सम्मेलन को CGMC क्रेडिट पॉइंट्स की मंजूरी प्राप्त है।
पंजीकरण (Registration) निःशुल्क और अनिवार्य है। प्रतिभागी QR कोड स्कैन करके या वेबसाइट https://criticonraipur.in/ वे आपदा के समय ट्रॉमा मैनेजमेंट और मल्टी-सिस्टम इंजरी के समन्वित उपचार जैसे विषयों पर विशेष रुचि रखते हैं, जिसके चलते उन्हें क्रिटिकॉन रायपुर 2025 में “Trauma Management in Disasters – Orthopedic Vantage” विषय पर मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया है।

प्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. संजय धर का होगा विशेष सत्र
प्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. संजय धर, सीनियर कंसल्टेंट ऑर्थोपेडिक्स एवं रोबोटिक सर्जरी, अपोलो हॉस्पिटल्स, नवी मुंबई, “आपदा प्रबंधन में ऑर्थोपेडिक दृष्टिकोण (Trauma Management in Disasters – Orthopedic Vantage)” विषय पर विशेष सत्र लेंगे।

यह सत्र शाम 4:40 बजे से 5:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें डॉ. धर आपदा या दुर्घटना के दौरान होने वाले गंभीर हड्डी संबंधी चोटों के त्वरित और प्रभावी प्रबंधन पर अपने विचार साझा करेंगे। वे विशेष रूप से रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी, ट्रॉमा मैनेजमेंट (चोट व दुर्घटना उपचार), और स्पोर्ट्स इंजरी (खेल संबंधी चोटें) के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता के लिए जाने जाते हैं।
डॉ. धर का चिकित्सा क्षेत्र में दो दशक से अधिक का अनुभव है और उन्होंने भारत एवं विदेशों में कई प्रतिष्ठित सम्मेलनों में भाग लेकर अपने शोध और अनुभव साझा किए हैं।
शैक्षणिक पृष्ठभूमि और प्रमुख योग्यताएँ
- उन्होंने MBBS की प्राप्ति की।
- इसके बाद उन्होंने MS (Orthopaedics) किया।
- और फिर उन्होंने DNB (Orthopaedics/Orthopaedic Surgery) पूरी की।
- वर्तमान में वे Apollo Hospitals CBD Belapur, नवी मुंबई में ऑर्थोपेडिक्स विशेषज्ञ के रूप में कार्यरत हैं।

अनुभव एवं विशेषज्ञता
- उन्हें लगभग 28 वर्ष से अधिक अनुभव प्राप्त है।
- उनकी विशेषज्ञताएँ निम्नलिखित क्षेत्रों में हैं:
- जोड़ बदलने की सर्जरी (Joint Replacement)
- ट्रॉमा एवं हड्डियों की गंभीर चोटों का प्रबंधन
- स्पोर्ट्स इंजरी, कशेरूक और मस्कुलोस्केलेटल विकार






