अपडेटताजा खबरबैंकसमाचार

एसबीआइ फाउंडेशन ने शहीद वीर नारायण सिंह के सम्मान में शुरु किया कार्यक्रम

रायपुर। एसबीआई फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक संजय प्रकाश ने सोनाखान गांव में एसबीआइ सम्मान – राष्ट्रीय नायकों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। फाउंडेशन ने कार्यक्रम के कार्यान्वयन के लिए सेंटर फार डेवलपमेंट सपोर्ट (समर्थन) के साथ एक वर्ष की अवधि के लिए साझेदारी की है।
इसके अंतर्गत शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक, सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों का नवीनीकरण, जल फिल्टर, सोलर स्ट्रीट लाइट्स, मार्केट शेड, ओपन जिम, कचरा संग्रहण वाहन जैसी गतिविधियां प्रारंभ की गई हैं। शहीद वीर नारायण सिंह युवा प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना भी की गई है, जहां युवाओं को पुलिस, सेना और अन्य बलों में शामिल होने के लिए शारीरिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक संजय प्रकाश, समर्थन के कार्यकारी निदेशक योगेश कुमार, एसबीआइ के उपमहाप्रबंधक बिलासपुर माडयूल आलोक रंजन, बैंक के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, गांव के सरपंच व अन्य उपस्थित थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *