अपडेटउत्तरप्रदेशजागरूक करने जैसे कार्यताजा खबरसमाचारसमाज

महाकुंभ में गुप्त नवरात्रि यज्ञ 30 जनवरी से, शामिल होकर पाएं सभी कष्ट से मुक्ति

शक्ति साधना यज्ञ नौ लाख नवार्ण मंत्रों की आहुति 30 जनवरी से होगी शुरू


इस साधना से क्या होगा लाभ
तंत्रिक योगी रमेश जी महाराज ने vyavasaykhabar.com से चर्चा करते हुए कहा कि कुम्भ मेला, मोरी मार्ग, नये रेलवे पुल के बगल, गंगा तट के पास, प्रयागराज में गुप्त नवरात्रि शक्ति साधना यज्ञ नौ लाख नवार्ण मंत्रों की आहुति दी जाएगी। यह साधना सभी मनोकामनाओ को पूर्ण करती है, सभी प्रकार के समस्याओं को समाप्त कर तनाव से मुक्त करती है, इस साधना से महालक्ष्मी प्रसन्न होकर धन की वर्षा करती है, इस साधना से शत्रु पराजित होते है, अरोग्य प्राप्त होता है । इस साधना के अनन्त लाभ है। जिससे कईयों का लाभ के साथ जीवन में तरक्की मिली है।

देश-विदेश से शामिल होते है साधक
हर बार की तरह ही बारह वर्ष के बाद 13 जनवरी से आयोजित हो रहे दिव्य महाकुंभ में देश-दुनियाभर से करोड़ो भक्त शामिल होंगे। वहीं इस धार्मिक आयोजन में कई ऐसे भी भक्तगण शामिल होते है, जो विभिन्न तरह की परेशानियों से परेशान है। जिसका वह निराकरण चाहते है। जोकि गुप्त नवरात्रि शक्ति साधना यज्ञ के माध्यम से निराकरण की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *