रायपुर । शंकरा हुंडई पिछले नौ वर्षों से ग्राहकों को सेवाएं दे रहा है। इसी प्रकार इस वर्ष भी शंकरा हुंडई भाठागांव में द बोल्ड हुंडई अल्काजार की लांचिंग की गई। इसकी एक्स शो रूम पेट्रोल इंजन की शुरुआती कीमत 14,99,000 और डीजल इंजन की कीमत 15,99,000 बताई गई। ज्ञात होकि दक्षिण कोरिया की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हुंडई की सात सीटर एसयूवी Alcazar भारत में लांच हो गई है। बेसब्री से इंतज़ार कर रहे कार ग्राहकों के लिए अलेक्जार पसंदीदा कार होगी।
माइलेज तक का खुलासा हो गया
इसके एक्सटीरियर लुक और डिज़ाइन को विशेष पसंद किया जा रहा है। वहीं Alcazar ने भारत में अपनी इस पहली 6 और 7 सीटर एसयूवी की बुकिंग शुरू कर दी है। जिसके बाद इसके इंटीरियर, फीचर्स से लेकर माइलेज तक का खुलासा हो गया है। जिनसे पता चलता है कि इस एसयूवी में कंपनी की ही क्रेटा के मुकाबले कई नए और शानदार फीचर्स को जोड़ा गया है। इस कार को हुंडई के द्वारा छह सीटर और सात सीटर में लांच की गई और इस कार में अनेक नए-नए फीचर को हुंडई ने साझा किया है। इस अवसर मे कंपनी के तरफ से मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविंदर प्रीत सिंह, महाप्रबंधक घनश्याम सोनी, राहुल ब्राहा, प्रभात मिश्रा, शुभ्रमन्यम, पुरवांश तिवारी और पूरा शंकरा परिवार उपस्थित थे।