रायपुर। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पूज्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 4 से 8 अक्टूबर तक श्री हनुमंत कथा के लिए रायपुर आ रहे हैं। आयोजन स्थल अवधपुरी मैदान, श्रीनगर रोड, गुढियारी रहेगा, और यह आयोजन स्व. श्री पुरुषोत्तम अग्रवाल स्मृति फाउंडेशन के तत्वावधान में हो रहा है, जिसकी अगुवाई युवा समाजसेवी चंदन – बसंत अग्रवाल (थान खम्हरिया वाले) कर रहे हैं।

मुख्य बिंदु:
- कथा की तारीखें: 4 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2025 तक
- समय: कथा का प्रसारण दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक (संस्कार टीवी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर)
- दिव्य दरबार: सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच किसी भी दिन लग सकता है
- स्थान: अवधपुरी मैदान, श्रीनगर रोड, गुढियारी, रायपुर
विशेष आगमन:
- 3 अक्टूबर, शाम 6 बजे – पं. शास्त्री का आगमन विवेकानंद एयरपोर्ट पर
- भारत माता चौक से नगर भ्रमण करते हुए कथा स्थल तक भव्य स्वागत
- फूलों की वर्षा के साथ गुढियारी में प्रवेश

अन्य विशेषताएं:
- मुख्यमंत्री श्री साय सहित मंत्रीगण व विधायक कथा में सम्मिलित होंगे
- कई धार्मिक और सामाजिक संगठन आयोजन में सेवा कार्य का दायित्व संभाल रहे हैं
यह आयोजन धार्मिक श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ा अवसर है, खासकर जो पं. धीरेंद्र शास्त्री के प्रवचनों से आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त करना चाहते हैं। आयोजन में भारी संख्या में भक्तों के आने की संभावना है।

फोर व्हीलर उपयोग कम कर बाइक से आएं कथा सुनने
आम जनता से अपील करते हुए युवा समाजसेवी चंदन – बसंत अग्रवाल ने कहा कि जब भी वे कथा सुनने आए तो बाइक से आए कथा स्थल से कुछ ही दूरी पर भव्य पार्किंग स्थल बनाया जा रहा है जहां से आसानी से कथा का रसपान करने के बाद अपने गंतव्य स्थान की ओर जा सकते है और जाम में भी नहीं फसेंगे। फोर व्हीलर का उपयोग कम ही करें। फोर व्हीलर के लिए भी पार्किंग की व्यवस्था है लेकिन कथा समाप्त होने के बाद उन्हें निकलने में ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पत्रकारों के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था की गई है जहां वे अपनी ईवी वेन और फोर व दुपहिया वाहन को पार्किंग कर सकते है। श्री बसंत अग्रवाल ने बताया कि बुजुर्ग और विकलांग लोगों के लिए नि:शुल्क 200 ई-रिक्शा की व्यवस्था समिति के द्वारा की गई है।