नई दिल्ली। ज्वेलर्स और स्टाकिस्ट की ओर से भारी बिकवाली के कारण शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में सोना और चांदी के मूल्य में भारी गिरावट दर्ज की गई। आल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, चांदी के मूल्य में 4,200 रुपये की बड़ी गिरावट आई है और अब इसका मूल्य घटकर 92,800 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया है। चांदी के मूल्य में यह दिसंबर महीने की सबसे बड़ी गिरावट है।
इसी तरह, सोने के मूल्य में 1,400 रुपये की कमी दर्ज की गई है और दिल्ली में अब सोने का मूल्य 79,500 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया है। जानकारों का कहना है कि घरेलू बिकवाली के अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख से भी सर्राफा की कीमतों पर भारी गिरावट आई है। सराफा के अलावा, वायदा बाजार में भी सोना और चांदी का मूल्य घटा है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने के मूल्य में 539 रुपये और चांदी की कीमत में 1,104 रुपये की गिरावट रही है।