SI's wife accused IPS Dangi of sexual harassment
आईजी ने महिला पर लगाया बदनाम करने और ब्लैकमेल करने का आरोप
रायपुर। प्रदेश के वरिष्ठ आईपीएस रतनलाल डांगी पर एक पुलिस उप निरीक्षक (एसआई) की पत्नी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। महिला ने इस मामले में पुलिस मुख्यालय में लिखित शिकायत की है। आईपीएस श्री डांगी ने आरोपों से इनकार करते हुए महिला पर बदनाम करने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। पुलिस मुख्यालय ने आईजी डॉ. आनंद छाबड़ा को पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी है।
महिला का आरोप: 2017 में हुई मुलाकात, सात साल से कर रहे शोषण
इस मामले में एसआई की पत्नी ने 15 अक्टूबर को डीजीपी से आईजी श्री डांगी के खिलाफ शिकायत की है। इसमें महिला ने बताया कि 2017 में श्री डांगी के कोरबा एसपी रहने के दौरान मुलाकात हुई। इसके बाद दोनों सोशल मीडिया के जरिये एक-दूसरे के संपर्क में थे। महिला के अनुसार श्री डांगी का दंतेवाड़ा तबादला हुआ तो वे वीडियो कॉल के माध्यम से उन्हें योग सिखाती थी। इसके बाद उनके बीच नियमित संपर्क होने लगा। महिला का आरोप है कि राजनांदगांव और सरगुजा में पदस्थाना के दौरान श्री डांगी ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया। श्री डांगी के बिलासपुर आईजी बनने के बाद उत्पीड़न का सिलसिला बढ़ गया।
पत्नी की गैर मौजूदगी में बंगले बुलाने का आरोप
महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि श्री डांगी अपनी पत्नी की गैर मौजूदगी में उसे बंगले बुलाते थे। महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि बात नहीं मानने पर ट्रांसफर की धमकी देते थे। पुलिस प्रशिक्षण अकादमी चंद्रखुरी में पोस्टिंग के दौरान कथित तौर पर श्री डांगी सुबह 5 से रात 10 बजे तक वीडियो कॉल पर संपर्क में रहने का दबाव बनाते थे। महिला ने अपने पास कोई आपत्तिजनक डिजिटल सबूत होने का भी दावा किया है।

डांगी ने बताया बदनाम करने की साजिश
महिला के आरोपों पर आईजी श्री डांगी ने महिला पर ब्लैकमेल करने और बदनाम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि वे इस मामले में पहले की वरिष्ठ अफसरों से शिकायत कर चुके हैं। इसकी जानकारी मिलने के बाद महिला ने पुलिस मुख्यालय पहुंचकर मेरे खिलाफ शिकायत की है। श्री डांगी ने कहा कि वह यह सब मुझे बदनाम करने के लिए कर रही है। आईपीएस श्री डांगी के अनुसार महिला जहर की शीशी लेकर उनके कार्यालय पहुंची और तीनों बेटों और मां की कसम खिलाई कि वो पत्नी से कोई संबंध न रखें।
पत्नी से दूर रहने पर किया विवश
आईपीएस श्री डांगी के अनुसार महिला के दबाव की वजह से वे दो साल से अपने परिवार से दूर हैं। महिला ने मुझे अपनी पत्नी से दूर रहने की हिदायत दे रखी है, यहां तक कि मैं अपनी पत्नी के साथ बैठकर बात भी नहीं कर सकता। श्री डांगी के अनुसार महिला का दबाव रहता है कि मैं अपनी पत्नी के मायके नहीं जाऊंगा। रात 10 बजे के बाद घर की बालकनी में सोऊंगा और 8 घंटे की लाइव लोकेशन भेजूंगा, वीडियो कॉल पर दिखाऊंगा।
फोटो वायरल करने की धमकी
श्री डांगी के अनुसार महिला ने चेंजिंग रुम और बाथरूम में निजी पलों के स्क्रीनशॉट लेकर धमकी दी कि मैं उसकी शर्ते नहीं मानूंगा तो फोटोज वायरल कर देगी और डीजीपी को शिकायत करेगी। उसने मुझे ब्लैकमेल किया, धमकाया, आत्महत्या का नाटक किया परिवार को तोड़ने की धमकी दी। दबाव में मैं उसकी सभी अनुचित मांगें मानने लगा। उसने मेरी पत्नी के साथ मेरा घूमना, योग करना, बाजार जाना बंद करवा दिया।






