-प्रोजेक्ट पर्यावरण जागरूकता को देता है बढ़ावा
रायपुर। शहर के एक निजी स्कूल होली हार्ट्स एजुकेशन एकेडमी कबीरनगर में वार्षिक साइंस एक्जि़बिशन का आयोजन किया गया। इस दौरान छठवीे से लेकर दसवीं कक्षा के सभी छात्र शामिल हुए। एक्जि़बिशन में सभी छात्रों ने विज्ञान, पर्यावरण, कला, तकनीक और सामाजिक विषयों पर आधारित प्रोजेक्ट्स और मॉडल्स का प्रदर्शन किया।

क्लास छठवीं के छात्र कृतज्ञ दुबे द्वारा बनाया गया वाटर प्यूरीफिकेशन (जल शुद्धिकरण) मॉडल आयोजन के बीच खास आकर्षण बना रहा। वहीं इस दौरान पीटीएम भी आयोजित किया था, जिससे अभिभावक बड़ी संख्या में पहुंचे थे, जिन्होंने छात्रों के मॉडल्स का अवलोकन किया। साथ ही सभी छात्राओं के बेहतर प्रयास और प्रस्तुति की तारीफ की।


मेले में बड़ी संख्या में छात्र
मेले में बड़ी संख्या में छात्र, अभिभावक और शिक्षक मौजूद थे। उनमें से कई इस मॉडल को देखने और इसके बारे में जानने के लिए विशेष रूप से रुके। छात्र ने आत्मविश्वास के साथ अपना प्रोजेक्ट समझाते हुए बताया कि हर परत पानी के अलग-अलग प्रकार के कचरे को छानती है, जिससे अंत में सा$फ पानी प्राप्त होता है।
पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा
जजों व अभिभावको ने इस मॉडल को सरल, उपयोगी और वास्तविक जीवन में लागू होने योग्य बताया। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देता है और छात्रों को वैज्ञानिक सोच की ओर प्रेरित करता है। स्कूल प्रशासन ने भी छात्र की सराहना की और कहा कि इस तरह के प्रोजेक्ट बच्चों की रचनात्मकता और समस्या समाधान क्षमता को बढ़ाते हैं।







