Featuredअपडेटएजुकेशनजागरूक करने जैसे कार्यताजा खबरसमाचार

राम सिया राम, सिया राम, जय-जय राम.. गीत पर छात्रों ने दी मनमोहन प्रस्तुति

आस्था पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम, नर्सरी से लेकर आठवीं तक के छात्र शामिल

रायपुर : प्रोफेसर कालोनी सेक्टर तीन रायपुर में काली माता मंदिर के पीछे स्थित आस्था पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें नर्सरी से लेकर आठवीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती पूजन और वंदन के साथ छात्र-छात्राओं ने छत्तीसगढ़ी, हिंदी, बालीवुड एवं साउथ के गीतों की 27 विधाओं में मनमोहन प्रस्तुति दी। इसके साथ विभिन्न राज्यों के लोक नृत्यो की शानदार प्रस्तुति देकर पालकों और आगंतुकों का दिल मोह लिया। कार्यक्रम में राम सिया राम, सिया राम, जय-जय राम….की शानदार प्रस्तुति दी। इसी तरह से आई गिरी, नंदिनी, शिव तांडव, देश के जवानों की देशभक्ति वाले गीतों की प्रस्तुति से तालिया की गड़गड़ाहट से कार्यक्रम स्थल गूंज उठा।
छत्तीसगढ़ी नाटक रहा आकर्षण
वार्षिकोत्सव का मुख्य आकर्षण छत्तीसगढ़ी नाटक रहा, जिसमें साक्षरता और सफाई की आवश्यकता, अंधविश्वास को दूर करने का मंचन किया गया। अंत में पुलवामा हमले में हुए बलिदानियों का नाटक प्रस्तुत करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।


300 स्टूडेंट का लक्ष्य प्राप्त कर चुका
स्कूल की प्राचार्या कुमारी सौम्या पटेल ने पालकों एवं आगंतुकों को अपने उद्बोधन में जानकारी दिया कि 2022 के कोरोना काल में हमारी संस्था ने केवल 75 स्टूडेंट से अध्ययन, अध्यापन कार्य ,आस्था,, के साथ प्रारंभ किया। वह 2023 में 175 स्टूडेंट से वृद्धि करते हुए आज की स्थिति में 300 स्टूडेंट का लक्ष्य प्राप्त कर चुका है। यह सब यहां के स्कूल प्रबंधन एवं पालकों के सहयोग से पूरा हो रहा है। हमारी संस्था शिक्षा में लगातार प्रगति के पथ पर चलते हुए कक्षा नवी से 12वीं तक उन्नयन करने जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *