बैंकअपडेटजागरूक करने जैसे कार्यसमाचार

बैंक राष्ट्रीयकरण 56वीं दिवस पर रक्तदान शिविर का सफल आयोजन

-रायपुर में यह शिविर बैंक ऑफ इंडिया विधान सभा रोड शाखा में आयोजित हुआ

रायपुर। बैंक ऑफ इंडिया एम्प्लाइज यूनियन, छत्तीसगढ़ द्वारा बैंक राष्ट्रीयकरण की 56वीं वर्षगांठ के अवसर पर रायपुर और भिलाई में रक्तदान शिविरों का सफल आयोजन किया गया। रायपुर में यह शिविर बैंक ऑफ इंडिया विधान सभा रोड शाखा में आयोजित हुआ। यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि इस तरह के सामाजिक सरोकार से जुड़े आयोजन आगे भी लगातार किए जाएंगे।

आयोजन में इनका रहा विशेष योगदान
यूनियन के अध्यक्ष नीरज वर्मा, महासचिव एचएस. बिष्ट, लीगल इंचार्ज रंजन बनर्जी, उपाध्यक्ष गौरव शर्मा, कोषाध्यक्ष पीयूष खदतकर, जॉइंट सेक्रेटरी संदीप साहू, ऑफिस सेक्रेटरी अंकुर गुप्ता, राज्य समन्वयक दुर्गेश पुरी एवं वरिष्ठ शाखा प्रबंधक लोकेश कुमार प्रमाणिक का विशेष योगदान रहा।
हेलमेट व प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित
इसी तरह भिलाई में भी यूनियन की स्थानीय इकाइयों द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किए गए। जिसमें कर्मचारियों, ग्राहकों एवं आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई। सभी रक्तदाताओं को हेलमेट एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिविरों में जयदीप ब्लड बैंक रायपुर एवं बालाजी ब्लड सेंटर भिलाई का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। इसी क्रम में बिलासपुर में 20 जुलाई को भी ऐसा आयोजन प्रस्तावित किया गया हैं।

समाज में कुछ बेहतर और उससे ज्यादा नवाचार की खबरे। व्यवसाय खबर डॉट कॉम का लक्ष्य नकारात्मक के बजाय सकारात्मक खबरों से समाज के हर वर्ग जागरूक किया जाय । पुरी कोशिश की सही और निष्पक्ष-मंथन के बाद खबरे वेबसाइट पर प्रकाशित हो।। पत्रकारिता से गहरा लगाव, सोच यही…

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *