

-प्रधानमंत्री ने कवि विनोद कुमार शुक्ल और तीजन बाई जी से की बात
-दोनों लोगों से कहा अगर किसी भी चीज की जरूरत हो तो सीधे मुझसे संपर्क कीजिए।
रायपुर। पीएम मोदी 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर राजधानी रायपुर पहुंचे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की पंडवानी लोक गायिका तीजन बाई और कवि विनोद कुमार शुक्ल से बातचीत की है। बता दें कि तीजन बाई पिछले डेढ़ साल से बीमार हैं। उनका इलाज जारी है। वहीं, ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता वरिष्ठ साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल भी सांस की तकलीफ के कारण हॉस्पिटल में एडमिट हुए हैं।
देशमुख को फोन लगाकर उनका हालचाल पूछा। बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने चिंता जताई और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने तीजन बाई की बहू वेणू देशमुख को फोन लगाकर उनका हालचाल पूछा। बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने चिंता जताई और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
मैं देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोल रहा हूं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वेणू देशमुख के बीच 1 मिनट 18 सेकेंड तक बातचीत हुई। वेणू ने बताया कि जब उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय से फोन आया कि मोदी जी उनसे बात करना चाहते हैं, तो उन्हें पहले यकीन नहीं हुआ। फोन पर नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले अपना परिचय देते हुए कहा- नमस्कार वेणू जी, मैं देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोल रहा हूं। तीजन बाई जी की तबीयत कैसी है? वेणू देशमुख ने बताया कि 'मम्मी की तबीयत इन दिनों ठीक नहीं है, वे काफी कमजोर हो गई हैं। इस पर प्रधानमंत्री ने अफसोस जताते हुए कहा कि उनका ध्यान रखिए, और अगर किसी भी चीज की जरूरत हो तो सीधे मुझसे संपर्क कीजिए।
मैं कुछ पल के लिए निशब्द रह गई
'मैंने सोचा शायद कोई मजाक कर रहा है, लेकिन जब थोड़ी देर बाद प्रधानमंत्री खुद कॉल पर आए और बोले कि नमस्कार वेणु जी मैं देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोल रहा हूं, तो मैं कुछ पल के लिए निशब्द रह गई। उनकी आवाज सुनकर ही विश्वास हुआ कि सचमुच देश के प्रधानमंत्री बात कर रहे हैं। इसके बाद मैंने उन्हें नमस्ते किया।
पीएम ने पूछा कि आप क्या चाहते हैं?
विनोद कुमार शुक्ल के बेटे शाश्वत गोपाल ने बताया की सुबह साढ़े 9 बजे पीएम ने फोन किया था और पिताजी का हाल जाना। पीएम ने सीधे पिताजी से बात कर उनकी तबीयत की जानकारी ली। इस दौरान करीब एक से डेढ़ मिनट तक फोन पर उन्होंने बातचीत की।
कुछ भी जरूरत हो तो बताइएगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विनोद कुमार शुक्ल से पूछा कि स्वास्थ्य कैसा है? तब शुक्ल ने बताया कि पहले से ठीक महसूस कर रहा हूं। पीएम ने पूछा कि आप क्या चाहते हैं? विनोद कुमार शुक्ल ने कहा कि मैं बस घर जाना चाहता हूं और लिखना चाहता हूं, क्योंकि लिखना मेरे लिए सांस की तरह है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर इलाज के लिए कुछ भी जरूरत हो तो बताइएगा।







