अपडेटएजुकेशनजागरूक करने जैसे कार्यताजा खबरसमाचार

कांच की नींद आई, पत्थर के ख्वाब लायी, छिल गए नैना…के गानों पर बच्चों ने मचाई धूम

कृष्णा किड्स एकेडमी के बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देखकर गदगद हुए स्वजन

छत्तीसगढ़ (रायपुर)। कृष्णा पब्लिक स्कूल सरोना और कृष्णा किड्स एकेडमी का बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया। स्कूल की अलग-अलग ब्रांच के प्री-नर्सरी के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुतियां दीं। वहीं आयोजन के दौरान कांच की नींद आई, पत्थर के ख्वाब लायी, छिल गए नैना, छिल गए नैना के गानों पर कृष्णा किड्स एकेडमी हीरापुर ब्रांच के बच्चों ने धूम मचा दीं

बच्चों को मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति देते देख अभिभावक भी काफी खुश नजर आए। बच्चों की प्रस्तुतियां बहुत ही मनभावन रहीं। दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों ने तालियां बजाकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। मोवा, कोटा, चौबे कालोनी, टाटीबंध और हीरापुर ब्रांच के बच्चों ने हिस्सा लिया।


नृत्य से संबंधित वीडियो भी चले
रामजी की चाल देखो… टुकुर-टुकुर जश्न बाजी की शाम है… यही उमर है पगले गलती से मिस्टेक… साउथ इंडियन जैसे गीतों पर नृत्य किया। पीछे प्रोजेक्टर में नृत्य से संबंधित वीडियो भी चल रहा था। इस मौके पर मुख्य अतिथि पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति बलदेव भाई शर्मा, नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे, कांग्रेस महामंत्री मलकीत सिंह गेंदू, डायरेक्टर राकेश मिश्रा, प्राचार्या अर्चना मिश्रा, अर्पणा त्रिपाठी, शुभम मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *