कानपुर। Sanjay Pratap Singh नगर निगम के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की समस्याओं को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को अपर नगर आयुक्त से मुलाकात की। यह प्रतिनिधिमंडल विधान परिषद सदस्य श्री अरुण पाठक के निर्देश पर अतुल दीक्षित (संयोजक, माध्यमिक शिक्षक – कानपुर उन्नाव क्षेत्र) के नेतृत्व में पहुंचा था। प्रतिनिधियों ने शिक्षकों से जुड़ी कई पुरानी और लंबित समस्याओं को विस्तार से रखते हुए समाधान की मांग की।
विद्यालयों की शैक्षिक गुणवत्ता पर भी असर डालता है मुलाकात के दौरान चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता, समय पर प्रोन्नति, सत्र लाभ, सेवा पुस्तिका का अद्यतन, तथा अन्य प्रशासनिक अड़चनों पर चर्चा हुई। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि योग्यतानुसार लाभ न मिलने के कारण शिक्षकों में असंतोष व्याप्त है, जो न केवल उनके मनोबल को प्रभावित करता है, बल्कि विद्यालयों की शैक्षिक गुणवत्ता पर भी असर डालता है।
संगठित होकर अपनी आवाज बुलंद करने की अपील की
अपर नगर आयुक्त ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और भरोसा दिलाया कि सभी समस्याओं की विभागीय स्तर पर समीक्षा कर शीघ्र निराकरण किया जाएगा।
इस अवसर पर संयोजक अतुल दीक्षित ने कहा कि यदि शिक्षकों की मांगों पर समयबद्ध कार्यवाही नहीं की गई, तो शिक्षक समुदाय को चरणबद्ध आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। उन्होंने सभी शिक्षकों से संगठित होकर अपनी आवाज बुलंद करने की अपील की।