छत्तीसगढ़ में पहली बार सीएसआर उत्कृष्टता सम्मान
रायपुर। सामाजिक दायित्व के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उद्योग समूहों और संस्थाओं को सम्मानित करने के लिए छत्तीसगढ़ में पहली बार सीएसआर उत्कृष्टता सम्मान थिंक-एस प्रभाव सम्मान 2025 का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अलायंस फॉर बिहेवियर चेंज छत्तीसगढ़ और सर्वहितम के संयुक्त तत्वावधान रायपुर में हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य राज्यभर में समाज परिवर्तन और विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों को पहचान और प्रोत्साहन देना था। इस अवसर पर थिंक-सो सामाजिक दायित्व त्रैमासिक पत्रिका का विमोचन भी किया गया।

समाज से जो लिया है, उसे समाज को लौटाना
मुख्य अतिथि सीएसआईडीसी अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने कहा कि सीएसआर का वास्तविक अर्थ है समाज से जो लिया है, उसे समाज को लौटाना। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल के क्षेत्र में मजबूत व्यवस्था बनाने पर बल दिया। यूनिसेफ के अभिषेक सिंह ने कहा कि संवेदनशील सामाजिक दायित्व न केवल समस्याओं का समाधान करता है, बल्कि कंपनियों की उत्पादकता और मूल्य भी बढ़ाता है। विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्निका शर्मा ने बाल श्रम उन्मूलन और युवा कौशल व माता कौशल के विकास की आवश्यकता पर जोर दिया।
उद्योग वर्ग में सम्मानित
सरदा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड, जेके लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड, नूविस्टा लिमिटेड, एबिस एक्सपोर्ट्स (इंडिया) प्रा. लि., अल्ट्राटेक हिरमी सीमेंट वर्क्स, अदानी सीमेंट एवं अदानी फाउंडेशन, अविनाश समूह, भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (बाल्को), इंडियन ऑयल अदानी वेंचर्स, आरती स्पॉन्ज एंड पावर लिमिटेड, गोडावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड, तथा जयराम नेको इंडस्ट्रीज लिमिटेड।
गैर-सरकारी संगठन और व्यक्तिगत सम्मान
इंजीनियर रज्जू कुमार, अंचल कुमार ओझा, सरिता दुबे, डॉ. जया मिश्रा, विपिन ठाकुर, वन बंधु परिषद, अमर ज्योति ग्रामीण विकास समिति, छत्तीसगढ़ एग्रीकॉन समिति, प्रकृति सेवा संस्थान बिलासपुर, निदान सेवा परिषद और सृजन सामाजिक संस्था।












