श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की फर्जी वेबसाइट बनाकर श्रद्धालुओं से दस लाख ठगी की अशंका
वाराणसी ।काशी विश्वनाथ मंदिर के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने का मामला सामने आया है। इसके जरिये सैकड़ों लोगों से 10 लाख रुपये से अधिक की ठगी की आशंका है। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण ने इस मामले की पुलिस से शिकायत की है। नव्य-भव्य धाम के निर्माण के बाद से श्रीकाशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए सालभर बड़ी संख्या में देश-विदेश के श्रद्धालु मंदिर पहुंचते हैं। सावन के मौके पर भक्तों की आने वाली भीड़ को देखते हुए साइबर ठग काशी विश्वनाथ श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर की फर्जी वेबसाइट बनाकर श्रद्धालुओं से दस लाख ठगी की अशंका , जबकि मंदिर की असली वेबसाइट पर सावन माह में सुगम दर्शन आदि के टिकट की बुकिंग बंद है।
कुछ दिनों पहले एक शिकायत मिली थी
मुख्य कार्यपालक अधिकारी का कहना है कि कुछ दिनों पहले एक शिकायत मिली थी, जिसमें बताया गया था कि एक वेबसाइट ‘घर मंदिर डाट इन’ पर डेढ़ सौ रुपये में वाराणसी स्थित श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दुग्धाभिषेक कराने का दावा किया गया है। इसी दौरान ‘काशी विश्वनाथ डाट इन’ समेत अन्य फर्जी वेबसाइट की जानकारी मिली। इसकी जानकारी डीसीपी सुरक्षा सूर्यकांत त्रिपाठी को भी दी गई। मामले की जांच साइबर क्राइम थाना कर रहा है।
आसान नहीं असली-नकली की पहचान
मुख्य कार्यपालक अधिकारी का कहना है कि श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की वेबसाइट की पहचान है कि उसके अंत में ‘डाट ओआरजी’ है, जबकि देखने में आया कि फर्जी वेबसाइट के अंत में ‘डाट इन’ है। उनका कहना है कि इसके बावजूद असली-नसली वेबसाइट की पहचान काफी कठिन है। उन्होंने भक्तों को सुझाव दिया कि अनुभव व विवेक के आधार पर वेबसाइट का इस्तेमाल करें।