पकावो ग्रुप के डायरेक्टर नौमान शेख नेकहातीसरा आउटलेट्स मॉरीसस सहित यूएसए, यूके में जल्द ही शुरू
अर्चना पाठकअहमदाबाद।
रोजमर्रा के भागदौड़ की जिंदगी में आज लोगों के जीवन में बहुत तेजी से बदलाव हो रहे है. अब यह भले ही बाजार में हो रही प्रतिस्पर्धा की दौड़ है, लेकिन इस भागदौड़ की जिंदगी में हर वर्ग के सेहत पर असर पड़ रहा है, ऐसे में इसका मुख्य कारण खानपान भी है. जोकि अब मां के हाथ से बने खाने के स्वाद के साथ साफ सुथरा नहीं हैं। हालांकि इस कमी को पूरा करने के लिए अब रेडी -टू-ईट मेंअहमदाबाद की चर्चित ब्रांड पकावो (pakavo.in) के उत्पादन को विकल्प के तौर पर ग्राहक पसंद कर रहे है. जोकि अब भारत ही नहीं बल्कि दुबई से लेकर कनाडा, मॉरीसस और जल्द ही यूएस, यूके में भी ग्राहकों के लिए आउटलेट खुलने जा रहे है।
ग्राहकों में बढ़ रहे लगातार भरोसे और डिमांड पकावो उत्पाद को लेकर ग्राहकों में बढ़ रहे लगातार भरोसे और डिमांड सहित कई अन्य विषय पर व्यवसाय खबर की टीम ने अहमदाबाद में ग्रुप के सीईओ हेमन वैद्य और डायरेक्टर नौमान शेख जी से एक खास भेंट की, इस दौरान कई प्रमुख सवाल हुए, जिसपर चर्चा करते हुए हेमन जी ने कहा की बाजार में रेडी टू ईट के उत्पाद तो आये दिन नए प्रोडक्ट के तौर पर लांच हो रहे हैं, लेकिन मां के हाथ का स्वाद और गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करना, यही केवल पकावो प्रोडक्ट की पहचान हैं। जिसकी बदौलत आज विदेश में भी ग्राहक पसंद कर रहे है….

मॉरीसस सहित यूएसए, यूके में जल्द ही शुरू होने जा रहा ग्रुप के सभी रेडी-टू-ईट उत्पादन दुबई के बाद कनाड़ा में भी उपलब्ध हों रहे है। पकावो ग्रुप के डायरेक्टर नौमान शेख नेव्यवसाय खबर (vyavasaykhabar.co) से चर्चा के दौरान बताया कि पकावो ग्रुप का तीसरा आउटलेट्स मॉरीसस सहित यूएसए, यूके में जल्द ही शुरू होने जा रहा हैं। कनाड़ा के स्कारबोरो में ग्राहकों तक उनके मनपसंद पकावो के उत्पादन को पहुंचाया जा रहा हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और यूएसए में भी पकावो लेकर डिस्ट्रीब्यूटर से बात चल रही है, बहुत जल्द ही इन देशों में भी पकावो के उत्पाद उपलब्ध होगा।
आनलाइन ऑडर कर घर मंगा रहे है
वहीं ग्रुप के सीईओ हेमन वैद्य ने लगातार प्रोडक्ट्स की आ रही मांग पर खुशी जताते हुए कहा कि आजकल के मिलावटी उत्पादनों से स्वयं को अलग रखते हुए पकावो ने हमेशा अपने उत्पादन को तैयार करते समय ग्राहकों के सेहत और स्वाद को ही प्रमुखता दी। पकावो के उच्च गुणवत्ता के उत्पाद ग्राहकों तक पहुंचे, हमेशा से प्राथमिकता रही है। जिसकी बदौलत pakavo.in पर आनलाइन ऑडर कर घर मंगा रहे है।

बेहतर गुणवत्ता से ग्राहकों में बनाई बढ़त
डायरेक्टर नौमान शेख ने vyavasaykhabar.com से कहा कि रेडी टू ईट पकावो के बेहतर उत्पाद ने ग्राहकों में बढ़त बनाई। ग्राहक की मांग के साथ हम प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता को लेकर कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं करते है। इसलिए सभी निर्देश को ध्यान में ही रखकर आउटलेट्स की स्वीकृति पर सहमति दी जाती है। जिसकी बदौलत पकावो अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली, राजस्थान के बाद अब गुजरात, जयपुर, छत्तीसगढ़, मद्रास, बैगलोर और पूना में भी आउटलेट शुरू करने की तैयारी अंतिम चरन में हैं. जिसके लिए स्थानीय स्तर पर कई लोगों की डिमांड आ रही है. ग्रुप के एक्सपोर्ट बिजनेस में पार्टनर के तौर पर जिम्मेदारी संभाल रहे तौफिक आगवान (कोटा) राजस्थान की माने तो राजस्थान के कई अन्य जिलों से भी पकावो के उत्पादनों की मांग आ रही है।
नए उत्पाद की श्रृंखला भी ग्रुप से जुड़ने जा रही
पकावो ग्रुप के सीईओ हेमन वैद्य ने चर्चा के दौरान कहा कि शाही पनीर, दाल मखानी, वेज पुलाव सहित कई उत्पाद में पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद लाते हैं। इसी तरह से मसालों, चटनी, कई तरह के आचार, सॉस और रेडी-टू-ईट, रसगुल्ला, गुलाबजामुन, आमरस के बाद कई नए उत्पाद की श्रृंखला भी ग्रुप से जुड़ने जा रही है। इसी तरह से पात्रा कड़ी, देशी घी के गुलाब जामुन सहित स्पाइसेस प्रोडक्ट्स नई अंदाज में शामिल हो रहे हैं। जोकि बहुत ही कम प्राइज पर ग्राहक घर जैसे खाने की तरह स्वाद ले सकते है.