विद्यार्थियों को अंतरिक्ष विज्ञान से जोड़ने की तैयारी, जिले में बनेंगे साइंस क्लब
.. शिक्षकों को मिलेगा एआई प्रशिक्षण, बच्चों में जगेगा नवाचार का बीज
रायपुर। राष्ट्रीय नवाचार एवं विज्ञान प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन श्री बालाजी विद्या मंदिर में किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और शिक्षकों व विद्यार्थियों को नवाचार और टेक्नोलाजी के बेहतर उपयोग के लिए प्रेरित किया। डॉ. सिंह ने कहा कि आने वाला समय ज्ञान और तकनीक का युग है।
शिक्षक स्वयं को करे अपडेट
शिक्षकों को चाहिए कि वे स्वयं को अपडेट रखें और विद्यार्थियों को भी नवोन्मेष के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि जिले और विकासखंड स्तर पर साइंस क्लब का गठन किया जाएगा, जहां वैज्ञानिक व अंतरिक्ष से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी विद्यार्थियों को दी जाएगी। साथ ही,उत्कृष्ट कार्य करने वाले 20 शिक्षकों को एआई का प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा।


जिज्ञासा और खोज की भावना होनी चाहिए
इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन ने कहा कि विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा और खोज की भावना होनी चाहिए। देश अंतरिक्ष और विज्ञान के क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है, और यह जरूरी है कि हमारे बच्चे भी इस दिशा में जागरूक हों। कार्यशाला में विज्ञान भारती के प्रतिनिधि नरेश चाफेकर, जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय सहित धरसींवा ब्लॉक के शिक्षकगण उपस्थित रहे।
1 Comment