झांकियों में झलकी रायपुर की सांस्कृतिक विरासत, 19 सितंबर को होगा पुरस्कार वितरण
रायपुर। राजधानी की सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अनोपचंद तिलोकचंद ज्वेलर्स के माध्यम से आयोजित गणेश झांकी अवॉर्ड 2025 का आयोजन 8 सितंबर की संध्या को एटी पैलेस, कोतवाली चौक में संपन्न हुआ।
इस समारोह में नगर की विभिन्न गणेश झांकियों को संस्कृति, एकरूपता, जनजागरूकता और सामाजिक मूल्यों के आधार पर परखा गया। सभी प्रतिभागी मंडलों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया, जिससे उनका उत्साहवर्धन हुआ। मुख्य पुरस्कारों की घोषणा और वितरण 19 सितंबर को एटी. पैलेस में आयोजित विशेष समारोह में किया जाएगा।

गणेश झांकियां हमारी परंपरा
तिलोकचंद बरड़िया ने सभी आगंतुकों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गणेश झांकियां हमारी परंपरा और सामाजिक चेतना का प्रतिबिंब हैं।

हमें गर्व है कि इस मंच से हमने पूरे समाज को एक सूत्र में पिरोने का प्रयास किया। इस अवसर पर ए.टी ज्वैलर्स के चेयरमैन तिलोकचंद बरड़िया, डायरेक्टर निकेश बरड़िया (कोषाध्यक्ष, चेम्बर ऑफ कॉमर्स, छत्तीसगढ़) तथा डायरेक्टर नितिन बरड़िया, प्रदेश अध्यक्ष सतीश थोरानी, राधाकृष्ण सुंदरानी, कपिल दोषी, विकास आहूजा, सरल मोदी, लोकेश चंद्रकांत जैन, संतोष जैन समेत कई लोग मौजूद रहे।