Featuredअपडेटएजुकेशनखेतीजागरूक करने जैसे कार्यताजा खबरसमाचार

खेती की तरफ बढ़ा रुझान, परिवेश ने बीस लाख के सलाना पैकेज की नौकरी छोड़ पैदा करने लगे फल और सब्जी

46 वर्षीय परिवेश मिश्रा ने इलेक्ट्रानिक्स एंड टेली कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की

रायपुर। युवाओं में नौकरी करने के बजाय स्वयं का कार्य करने की ललक बढ़ती जा रही है, यह हम नहीं बल्की सरकार की तरफ से संचालित अलग-अलग योजनाओं से जुड़ रहे युवाओं का रुझान बता रहे है। 46 वर्षीय परिवेश मिश्रा ने इलेक्ट्रानिक्स एंड टेली कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की। इसके बाद अलग-अलग टेलीकाम कंपनियों में लगभग 17 वर्षों तक नौकरी की। नौकरी के दौरान ही उनका खेती की तरफ रुझान बढ़ा, जिसके बाद उन्होने 2018 में 20 लाख के सलाना पैकेज की नौकरी छोड़ स्वयं की जमीन पर फल और सब्जियों की खेती करना शुरू किया।

शुरुआत में परेशानी आई, नहीं हारी हिम्मत
परिवेश को शुरू में बहुत परेशानी आयी लेकिन उन्होने हिम्मत नहीं हारी, लगतार अपने लक्ष्य के प्रति लगे रहे। पारंपरिक खेती से हटकर फल और सब्जियों की खेती शुरू की। वर्तमान में वे लगभग 90 एकड़ में फल और सब्जी उगा रहे हैं। इससे लगभग डेढ़ करोड़ से ज्यादा का सलाना मुनाफा हो रहा है। साथ ही वे लगभग डेढ़ सौ लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं।

सात सब्जी, चार प्रकार के फलों की कर रहे खेती
परिवेश ने बताया कि सात प्रकार की सब्जी और चार प्रकार के फलों की खेती कर रहे हैं। वर्तमान में सब्जी में टमाटर, भाठा, लौकी, खीरा, शिमला मिर्ची, करेला, मिर्ची लगी है। फल में पपीता, केला, तरबूज और खरबूज लगाते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *