चंदखुरी/रायपुर : संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के सहयोग एवं सी एफ पी जी एस स्कीम के अंतर्गत ग्राम कुटेसर (चंदखुरी) में 8 एवं 9 सितंबर को दो दिवसीय छत्तीसगढ़ी पारम्परिक लोकनृत्य महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित हैं।
मीडिया साथी देव हीरा लहरी ने बताया आयोजन में आस-पास के स्थानीय लोक कलाकारों को प्राथमिकता दिया गया है, सोमवार 8 सितंबर को गुरु घासीदास एवं मां शारदे के चित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम को शुभारंभ हुआ। दो दिनों के आयोजन में विभिन्न कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे जिसमें जुगेसर से उज्जवल ज्ञान दीप सतनाम भजन मंडली फगवादास जांगड़े एवं साथी कलाकार प्रदर्शन करेंगे।
कुटेसर से झंकार पंथी लोकनृत्य दल धनीराम घृतलहरे व साथी, जय दुर्गा पंडवानी एवं छत्तीसगढ़ी भजन मंडली निनवा से दुर्गा साहू व साथी एवं ग्रामीण बालिकाओं द्वारा छत्तीसगढ़ी लोकनृत्यों पर एकल व सामुहिक मनोरम प्रस्तुति होगी।
इसके अलावा निर्मल साहू व साथी कांकेर से भरथरी लोक गाथा, उपेन्द्र भारती व साथी रिको द्वारा सत के संदेश पंथी लोकनृत्य, जय सतनाम बालिका पंथी लोकनृत्य दल राजेश बंजारे, नोहर दास कुर्रे व साथी लभांडी द्वारा इसके बाद जय मां शारदा पुरन जस झांकी परिवार छत्तीसगढ़ी नृत्य नाटिका दल शीतेन्द्र वर्मा व साथी द्वारा मनमोहक झांकियां प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम के आयोजक उपकार पंथी लोकनृत्य दल समस्त ग्रामवासी एवं सतनामी समाज ग्राम कुटेसर हैं।