-मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने किया शिविर का निरीक्षण, मुख्यमंत्री की पहल को बताया सराहनीय
-आयोजित स्वास्थ्य शिविर में पशु सखी से लेकर जिपं सीईओ तक पहुंचे
-1279 अधिकारी-कर्मचारियों ने परिजनों संग कराया नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच
रायपुर। शहर के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में प्रोजेक्ट छांव के तहत नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन हुआ। शनिवार को इस शिविर में लगभग 1279 से अधिक अधिकारी, कर्मचारी व उनके परिजनों ने हिस्सा लिया। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए सभी स्वास्थ्य स्टॉलों और बालको मेडिकल सेंटर की मोबाइल कैंसर डिटेक्शन वैन का निरीक्षण किया।

वहीं रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने कहा कि अधिकारी-कर्मचारी योजनाओं को धरातल पर उतारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इस दौरान वे अक्सर अपने और परिजनों के स्वास्थ्य को नजर अंदाज कर देते हैं। इसका ध्यान रखते हुए प्रोजेक्ट छांव आयोजित किया गया। जो आज यह शिविर उनके सेहत के लिए ढाल बनने का कार्य कर रही है।
छांव एक बेहतरीन पहल है: अमिताभ
इस पहल में पशु सखी, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, जनपद सीईओ से लेकर जिला पंचायत सीईओ तक ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने परिजनों के साथ स्वास्थ्य परीक्षण कराया। मुख्य सचिव अमिताभ ने प्रोजेक्ट छांव की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह एक बेहतरीन पहल है, जो यह सुनिश्चित करती है कि शासन के अधिकारी और उनके परिजनों का स्वास्थ्य भी उतना ही महत्वपूर्ण है, इस प्रकार की योजनाएं एक सकारात्मक कार्य संस्कृति को बढ़ावा देती हैं।

ब्लड टेस्ट तक की सभी आधुनिक जांचें
शिविर में महिलाओं के लिए स्तन कैंसर की प्रारंभिक जांच के लिए मैमोग्राफी, शरीर के आंतरिक अंगों की स्थिति सहित आरएफटी, एलएफटी, विटामिन डी3, बी12, रैंडम शुगर टेस्ट, बोन डेंसिटी जैसी अत्याधुनिक जांच सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराई गईं।

सर्जरी से संबंधित ओपीडी की सुविधा उपलब्ध
दूसरी ओर विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा शिशु रोग, नेत्र रोग, स्त्री रोग, मानसिक स्वास्थ्य, कैंसर, हृदय रोग, अस्थि रोग, किडनी रोग, न्यूरोलॉजी, गैस्ट्रोलॉजी और जनरल व लैप्रोस्कोपिक सर्जरी से संबंधित ओपीडी सेवाएं भी प्रदान की गईं। इस अवसर पर पंचायत विभाग के सचिव डॉ. भीम सिंह, मनरेगा आयुक्त तारण प्रकाश सिन्हा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी मिथलेस चौधरी आदि रहे।
2 Comments