अभनपुर।दशहरा मैदान, ब्लॉक कॉलोनी स्कूल के सामने चल रहे भव्य गरबा नाइट कार्यक्रम में सोमवार को बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों के बीच उत्कर्षा पाटकर ने अपने उत्कृष्ट नृत्य से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उन्हें नगर पालिका अध्यक्ष उत्रसेन गहिरवारे, नीलमणी और अन्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

यह गरबा नाइट पालिका एवं बाल गोपाल समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रतिदिन बड़ी संख्या में बच्चे, महिलाएं और युवक-युवतियां पारंपरिक परिधानों में भक्ति भाव से गरबा खेलते नजर आ रहे हैं। समापन अवसर पर बेस्ट परिधान और उत्कृष्ट नृत्य करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जा रहा है।
विविध सांस्कृतिक रंग:
कार्यक्रम में विभिन्न थीमों पर आधारित गरबा प्रस्तुतियों में छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात की पारंपरिक सांस्कृतिक झलक दिखाई दी। गरबा नाइट ने न सिर्फ प्रतिभागियों बल्कि दर्शकों को भी भारतीय संस्कृति से जोड़े रखा।
संगीत, नृत्य और परंपरा के इस अद्भुत संगम ने अभनपुरवासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। आयोजन को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।