अपडेटएजुकेशनखेतीजागरूक करने जैसे कार्यताजा खबरसमाचार

हूर पाकिस्तानी आम के नाम पर उठा विवाद तो आयोजक ने हटाया नेम प्लेट

गांधी कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित चार दिवसीय राष्ट्रीय आम महोत्सव

रायपुर। गांधी कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित चार दिवसीय राष्ट्रीय आम महोत्सव में देशभर से किसान व आमप्रेमियों पहुंच रहे है। वहीं महोत्सव में जहां जापान के चर्चित मियाजाकी को देखने भीड़ लगी थी तो दूसरी तरफ हूर पाकिस्तानी आम अर्थात पाकिस्तान की अप्सरा को भी महोत्सव में शामिल किया गया था।

प्रदर्शन के दौरान जब आम प्रेमियों की निगाह इस नेम प्लेट पर गई, वह पूरे आयोजन को लेकर नाराज हो गए। जिसको लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति भी दर्ज कराई। वहीं आयोजन समिति ने नाम को लेकर उठ रहे विवाद को और बढ़ने से पहले ही नेम प्लेट को हटा दिया। महोत्सव के दूसरे दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने महोत्सव का औपचारिक शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक परंपराओं में आम का विशेष स्थान है।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *